आज के समय में क्रिकेट बाकी सभी खेलो से सबसे प्रसिद्ध और लोगो का प्रिय खेल है, आप को हर जगह क्रिकेट के प्रशंसक देखने को मिल जायेंगे, जो अपना हर काम छोडकर क्रिकेट के मैदान में या घर पर टी.वी पर अपने पसंदीदा टीम और क्रिकेटर का हौसला अफजाई करते हुए नजर आ जायेंगे.

इस आर्टिकल में हम आपको क्रिकेट के कुछ रोचक और रोमांचक तथ्यों को साझा कर रहे है, जिसमें से शायद आप को कुछ पता भी हो और कुछ नहीं भी, इन तथ्यों को पढकर और शेयर कर के आप अपने और अन्य लोगो के क्रिकेट ज्ञान को और बढ़ा सकते है.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट में माप

 पिच की लंबाई – 22 गज (20.11 मीटर)

क्रीज की लंबाई – 1.22-1.83 मीटर (4 फीट)

गेंद का वजन – 155 से 163 ग्राम

Advertisment
Advertisment

गेंद की परिधि – 22.4-22.9 सेमी (9 इंच)

बल्ले की लंबाई – 96.5 सेमी (38 इंच)

बल्ले की चौड़ाई – 10.8 सेमी (4.25 इंच)

स्टंप की लंबाई – 71.1 सेमी (28 इंच)

बेल्स (गिल्लियों) की लंबाई – 11.1 सेमी (प्रत्येक बेल्स)

क्रिकेट की शुरुआत सर्वप्रथम इंग्लैंड में हुआ था, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित अन्य देशो ने इस खेल में हिस्सा लिया. लेकिन क्रिकेट में विश्वकप टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे पहले 1975 में हुई थी, लेकिन आश्चर्य की बात ये है, कि क्रिकेट की शुरुआत करने वाला देश जिसे क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है, आज तक एक बार भी विश्वकप नहीं जीत सका.

अभी तक खेले गये 10 विश्वकप में सबसे अधिक विश्वकप जितने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के पास है, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 4 बार इस कप पर अधिपत्य जमाया है, जबकि भारत और वेस्टइंडीज 2-2 बार ऐसा करने में सफल रहे है, पाकिस्तान और श्रीलंका भी 1-1 जीत के साथ इस सूचि में अपना स्थान बनाने में सफल रहे है.

 

1975 से अभी तक विश्वकप जितने वाली टीमो की सूचि .

वर्ष

स्थान

विजेता

उपविजेता

1975

इंग्लैंड

वेस्टइंडीज

ऑस्ट्रेलिया

1979

इंग्लैंड

वेस्टइंडीज

इंग्लैंड

1983

इंग्लैंड

भारत

वेस्टइंडीज

1987

भारतऔरपाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

1992

ऑस्ट्रेलियाऔरन्यूज़ीलैंड

पाकिस्तान

इंग्लैंड

1996

भारत,पाकिस्तान और श्रीलंका

श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया

1999

इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान

2003

साउथअफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया

भारत

2007

वेस्टइंडीज

ऑस्ट्रेलिया

श्रीलंका

2011

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश

भारत

श्रीलंका

2015 विश्वकप 14 फरवरी से 29 मार्च के बिच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में आयोजित होने वाला है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...