टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक का इतिहास 1

गाले टेस्ट में श्रीलंका के बाएँ हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रंगना हेराथ ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दुसरे टेस्ट में हैट-ट्रिक लेकर ऑस्ट्रेलिया को मात्र 106 रनों पर ढेर कर दिया. टेस्ट क्रिकेट में ये 41वाँ मौका था, जब किसी गेंदबाज़ ने हैट-ट्रिक ली हैं. आज इस लेख में टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक के सम्बंधित रोचक रिकार्ड्स के बारे में जानेगे.

1) पहली टेस्ट हैट-ट्रिक

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक का इतिहास 2

टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट-ट्रिक लेने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ फ्रेडरिक स्पोफ़ोर्थ थे. स्पोफ़ोर्थ वे वर्ष 1878-79 में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के विरुद्ध पहली टेस्ट हैट-ट्रिक ली थी.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.