आईपीएल 11 अपडेट : आईपीएल 11 के शुरू होने से 8 महीने पहले ही इस साल के आईपीएल ने रचा इतिहास, हुआ वो जो आज तक न हुआ 1

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 10 सत्र पुरे हो चुके है. और अब बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग आईपीएल के 11 वे संस्करण के लिए तैयारियों में जुट गए है.

पिछले 10 सीजन की अविश्वसनीय कामयाबी के बाद आईपीएल11 को और बड़ा और ज्यादा बेहतर बनाने की योजना चल रही है. मगर आईपीएल का 11 सत्र शुरू होने से कुछ महीने पहले ही आईपीएल11 के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है और आईपीएल 11 खुद एक बहुत बड़ा कृतिमान स्थापित करने जा रहा है .

Advertisment
Advertisment

आईपीएल10 की तुलना में आईपीएल11 का ब्रांड वैल्यू बढ़ा 

आईपीएल 11 अपडेट : आईपीएल 11 के शुरू होने से 8 महीने पहले ही इस साल के आईपीएल ने रचा इतिहास, हुआ वो जो आज तक न हुआ 2
pc: google

दर्शकों की संख्या में इजाफे और टूर्नामेंट में अधिकांश समय विवादो से दूर रहने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल11) का ब्रांड वैल्यू 10 वें सीजन से बढ़कर 5 अरब 30 करोड़ डॉलर हो गया है.

ग्लोबल वैल्यूशन एंड कॉरपोरेट फाइनेंस एडवाइज़र डफ एंड पल्प्स ने यह आकलन किया है डफ एंड पल्प्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि व्यापार के रूप में आईपीएल का कुल मूल्य पिछले साल चार अरब 20 करोड़ डालर की तुलना में बढ़कर पांच अरब 30 करोड़ डॉलर हो गया है, जिसमें तीन साल का 13.9 प्रतिशत सीएजीआर भी शामिल है.

इन सभी कारणों से बढ़ा है आईपीएल 11 का ब्रांड वैल्यू 

Advertisment
Advertisment
आईपीएल 11 अपडेट : आईपीएल 11 के शुरू होने से 8 महीने पहले ही इस साल के आईपीएल ने रचा इतिहास, हुआ वो जो आज तक न हुआ 3
Photo Credit : Getty Images

डफ एंड फेल्प्स इंडिया के प्रबंधक निदेशक वरुण गुप्ता ने आईपीएल 11 के ब्रांड मूल्य बढ़ने का कारण बताते हुए अपने इंटरव्यू में कहा, “आईपीएल का होने वाला 11वा सत्र सभी सही कारणों से सुर्खियों बटोर रहा है टूर्नामेंट काफी हद तक विवादो से मुक्त होने वाला है, पिछले आईपीएलो में सोशल मीडिया के जुड़ाव में में लोगो की वृद्धि हुई है, रणनीतिक और बेहद सफल मार्केटिंग फैसले हुए और मैदान पर भी प्रदर्शन में सुधार हुआ इन सभी कारणों से आईपीएल 11 की ब्रांड मूल्य स्थिति और मजबूत हुई है.”

टीमों के ब्रांड वैल्यू में मुंबई इंडियंस अव्वल 

आईपीएल 11 अपडेट : आईपीएल 11 के शुरू होने से 8 महीने पहले ही इस साल के आईपीएल ने रचा इतिहास, हुआ वो जो आज तक न हुआ 4

टीमों के ब्रांड मूल्य के मामले में आईपीएल 2017 का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम 10 करोड़ 60 लाख डॉलर ब्रांड की कीमत के साथ शीर्ष पर है. वही कोलकता नाइट राइडर्स 9 करोड़ 9 लाख डालर के साथ दूसरे जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर आठ करोड़ 80 लाख डालर के साथ तीसरे स्थान पर है.

आईपीएल11 में राजस्थान और चेन्नई की होगी वापसी 

आईपीएल 2018 में फिर से दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर होगा क्योंकि इस सीज़न में दर्शको की दो पुरानी पसिंदिदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमे वापसी करेगी. इन दोनों टीमों को साल 2016 में निलंबित कर दिया गया था. मगर अब एक बार फिर से ये दोनों टीमें आईपीएल11 का हिस्सा होगी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul