आईपीएल 2016 : 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिला मौका, लेकिन साबित हो सकते थे दूसरी टीम के लिए सुपरस्टार 1

4) इरफ़ान पठान

आईपीएल 2016 : 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिला मौका, लेकिन साबित हो सकते थे दूसरी टीम के लिए सुपरस्टार 2

Advertisment
Advertisment

पठान के लिए आईपीएल 9 के संस्करण एक पहेली की तरह रहा हैं, घरेलु में प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद, क्रिकेट प्रसंशक उन्हें विश्व-कप टी-ट्वेंटी टीम में चाहते थे.

राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के आल-राउंडर इरफ़ान पठान, एमएस धोनी के कप्तानी वाली सुपरजायन्ट्स में फिट नहीं बैठ रहे थे, जिस कारण उन्हें बेंच पर बैठे रहना पड़ा. धोनी ने पठान को काबिलियत के अनुसार मौके नहीं दिए जिस कारण उन्हें पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.

गेंद को स्विंग कराने की कला और निचलेक्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने वाले इरफ़ान पुणे के अलावा किसी भी टीम में होते तो वह अपनी टीम के लिए अहम योगदान देते. आल-राउंड प्रदर्शन करने की क्षमता और घरेलु मैदानों का इरफ़ान अच्छा प्रयोग कर सकते थे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.