आईपीएल 2016 मे बन गये कुछ ऐसे रिकार्ड्स जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल है 1

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में हराकर इस साल का आईपीएल जीत लिया है. इस आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने जिसकी सुची लंबी है. और अब हम आपको बता रहे हैं 2016 आईपीएल में बने रिकॉर्ड.

टीम रिकॉर्ड्स:

Advertisment
Advertisment

–>> हैदराबाद ने बनाया फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर, यह आईपीएल इतिहास के फाइनल का सबसे ज्यादा स्कोर था.

–>> गुजरात लायंस इस बार पॉइंट टेबल में टॉप पर रहीं, लेकिन खराब रन रेट के साथ टॉप पर रहने वाली वो पहली आईपीएल टीम बनी.

–>> इस बार आईपीएल में दुसरी बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 41 मैच जीते, तो पहली बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 19 मैच जीते. ऐसा पहली बार हुआ कि, दुसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से दोगुने मैच जीती हो.

–>> बैंगलोर ने गुजरात को 144 रनों से हराया, जो आईपीएल इतिहास की रनों के मामलें में सबसे बड़ी हार है.

Advertisment
Advertisment

–>> गुजरात के खिलाफ मैच में कोहली और डिविलियर्स दोनों ने शतक लगाए, जो एक ही मैच में एक टीम से 2 शतक आईपीएल इतिहास में पहली बार बने. और टी ट्वेंटी क्रिकेट इतिहास में ऐसा दुसरी बार हुआ.

–>> बैंगलोर तीसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचे, लेकिन वे एक बार भी आईपीएल नहीं जीते.

–>> गुजरात ने बैंगलोर के खिलाफ पावर प्ले में 72 रन बनाए थे, जो इस सीजन पावर प्ले का सबसे ज्यादा स्कोर है.

–>> हैदराबाद ने 137 रन बनाकर पुणे को वो रन बनाने नहीं दिए, जो इस सीजन का सबसे कम रनों पर रोका जाने वाला स्कोर रहा.

बल्लेबाजी रिकॉर्ड:

–>> बैंगलोर के टीम के रनों में से 33.9 प्रतिशत रन कोहली ने बनाए, जो एक टीम के खिलाड़ी का आईपीएल इतिहास में बेस्ट है.

–>> इस आईपीएल सीजन कोहली ने 973 रन बनाए, जो किसी एक टी ट्वेंटी टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा रन है.

–>> लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्नर ने इस सीजन 468 रन बनाए, जो एक आईपीएल सीजन में बेस्ट स्कोर है. दुसरे नंबर पर उथप्पा है, जिन्होंने 457 रन 2014 में बनाए थे.

–>> इस साल आईपीएल के टॉप 10 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 6 कप्तान थे. जिसमे कोहली, वॉर्नर, रोहित, रैना, विजय और गंभीर थे.

–>> इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के कोहली ने लगाए. कोहली ने 38 छक्के लगाए, तो डिविलियर्स ने 37 छक्के लगाए.

–>> इस साल आईपीएल का बतौर बल्लेबाज सर्वाधिक स्कोर डिविलियर्स ने बनाया. डिविलियर्स ने 129 रन बनाए.

–>> इस साल आईपीएल में हमने 7 शतक देखे, जिसमे 4 कोहली के, 1 डिविलियर्स, स्टीव स्मिथ और डि कॉक ने लगाया.

–>> एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने कोहली. कोहली ने इस आईपीएल सीजन 4 शतक लगाए.

–>> 9 अर्धशतकों के साथ, वॉर्नर इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहें.

–>> एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट सरफराज खान के नाम रहा. सरफराज ने 10 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी, जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 350 का था.

–>> इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा औसत कोहली का रहा. कोहली ने 81 की औसत से रन बनाए.

–>> कोहली और डिविलियर्स के बीच हुई 229 रनों की साझेदारी टी ट्वेंटी इतिहास की सबसे बेस्ट साझेदारी हैं.

–>> डिविलियर्स ने इस आईपीएल में एक पारी में 12 छक्के लगाए, जो इस सीजन एक पारी में लगाए गये सबसे ज्यादा छक्के है.

–>> वॉर्नर ने इस आईपीएल में 88 चौके लगाए, जो इस आईपीएल में एक बल्लेबाज के सबसे ज्यादा चौके थे.

–>> इस आईपीएल में मॉरिस और पोलार्ड ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया. दोनों ने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया.

–>> डिविलियर्स ने इस आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया, जो 43 गेंदों में था.

–>> बेन कटिंग द्वारा लगाया गया 117 मीटर का छक्का इस आईपीएल का सबसे लंबा छक्का था.

–>> सुरेश रैना और कोहली पहले 2 बल्लेबाज बने, जिन्होंने आईपीएल में 4 हजार रन बनाए.

–>> आईपीएल इतिहास में 250 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल.

–>> गेल और कोहली ने आईपीएल इतिहास में 8 शतकीय साझेदारी कि, जो सबसे ज्यादा है.

–>> इस सीजन मैक्सवेल और अय्यर 3 बार शून्य पर आउट हुए, जो सबसे ज्यादा है.

–>> आईपीएल इतिहास में एक सीजन में ऐसा पहली बार हुआ जब 3 बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुए. और तीनों बल्लेबाज हैदराबाद के थे.

–>> दिपक हुड्डा इस आईपीएल में 5 बार रन आउट हुए, जो इस आईपीएल में सबसे ज्यादा है.

गेंदबाजी रिकॉर्ड:

–>> इस आईपीएल में टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सिर्फ एक ही स्पिनर रहे. और वो चहल थे.

–>> पावर प्ले ओवरों में धवल कुलकर्णी ने 14 विकेट लिए, जो इस आईपीएल में सबसे बेस्ट था.

–>> वॉटसन ने 4 ओवर में 61 रन दिए, जो सबसे खराब प्रदर्शन रहा इस आईपीएल में.

–>> इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद जेसन होल्डर ने फेंकी. होल्डर ने 150.31 प्रती किलोमीटर की गेंद डाली.

–>> 4 ओवर की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें ड्वेन स्मिथ ने डाली, जो 18 गेंदें डाली.

–>> इस आईपीएल में भुवनेश्वर ने 156 डॉट गेंदें डाली, जो सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डाली.

–>> कुलकर्णी ने इस आईपीएल में 4 मेडन ओवर डाली, जो सबसे ज्यादा थी.

–>> एडन जम्पा ने सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन किया, उन्होंने 6 विकेट लिए.

–>> रसेल ने इस आईपीएल 5 बल्लेबाजों को शुन्य पर आउट किया, जो इस आईपीएल सबसे ज्यादा था.

फिल्डिंग रिकॉर्ड:

–>> इस आईपीएल डिविलियर्स ने 19 कैच लिए, जो किसी भी टी ट्वेंटी टुर्नामेंट के सबसे ज्यादा कैच थे.

–>> धोनी ने आईपीएल इतिहास में 27 स्टंपिंग किए है, जो सबसे ज्यादा है.

sagar mhatre

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...