सुरेश रैना होगे नई आईपीएल टीम राजकोट गुजरात लायंस टीम के कप्तान जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉज को टीम का कोच नियुक्त किया गया है. गुजरात लायंस इस वर्ष पहली बार आईपीएल मे हिस्सा ले रही है.

रैना जोकि टीम भारत के सिमित ओवरों की मैच मे कप्तानी कर चुके है, उन्हें रविन्द्र से ज्यादा महत्त्व देते हुए राजकोट गुजरात लायंस का कप्तान नियुक्त किया गया है. रैना काफी अच्छी लय मे चल रहे है, 31 जनवरी को सिडनी मे ऑस्ट्रेलिया की विरुद्ध खेला गया तीसरा टी-ट्वेंटी मे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके रैना ने भारत को जीत दिलाई थी.

Advertisment
Advertisment

ब्रैड हॉज गुजरात लायंस टीम के मुख्य कोच के रूप मे नियुक्त किया गया है.  ब्रैड हॉज आईपीएल के दिग्गज खिलाडी रह चुके है , हॉज कोलकता नाईट राइडर , कोचि टस्कर केरला और राजस्थान रॉयल आईपीएल टीम के सदस्य भी रह चुके है . हॉज बिग बैश लीग मे एडिलेड स्ट्राइकर्स के सहायक कोच और खिलाडी के रूप मे खेलते है .

चेन्नई सुपरकिंग और राजस्थान रॉयल टीम पर 2 वर्षो का प्रतिबंद है, जिसके कारण 2 नयी टीम 2016 आईपीएल मे चेन्नई सुपरकिंग और राजस्थान रॉयल्स की जगह खेलेगी पुणे और राजकोट .

पुणे टीम की कामान भारतीय टीम से सबसे सफल कप्तान धोनी की दी गयी है जबकि आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज़ सुरेश रैना को राजकोट गुजरात लायंस का कप्तान नियुक्त किया गया है . 

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना 2008 से चेन्नई सुपरकिंग से सदस्य रहे है, रैना ने 132 मैचो मे सर्वाधिक 3699 रन बनाये है, रैना ने एक शतक और 25 अर्धशतक भी जड़े .

गुजरात लायंस के कोच ब्रैड हॉज कोलकता नाईट राइडर , कोचि टस्कर केरला और राजस्थान रॉयल के सदस्य रहते हुए 66 मैचो मे 25 की औसत से 1400 रन बनाये है, जिसमे 6 अर्धशतक भी शामिल है . 
आईपीएल इतिहास मे आईपीएल बार ऐसा होगा जब सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी अलग-अलग टीम से खेलेगे.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...