आईपीएल के फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने की बड़ी घोषणा, इस दिग्गज भारतीय को मिली अहम ज़िम्मेदारी 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी और हाई प्रोफाइल टी-20 क्रिकेट लीग इंडियंन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन का समापन बेहद ही नजदीक आ गया है। 47 दिन तक चलने वाला आईपीएल के दसवें सीजन के फाइलन मैच को अब केवल एक सप्ताह का समय ही बचा है। इस आईपीएल में जबरदस्त रोमांच देखा गया। इस दौरान कई रिकॉर्ड्स टूटे और कई रिकॉर्ड को बनते देखा गया। और इस आईपीएल के आखिरी पड़ाव में प्लेऑफ चरण और फाइनल मैच तक और भी कई रिकॉर्ड्स देखे जा सकते हैं।

बीसीसीआई ने शुरू की फाइलन मैच की तैयारी 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल का दसवां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर हैं ऐसे बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल भी प्लेऑफ और फाइलन मैच की तैयारी में जूट गई है। बीसीसीआई आईपीएल इतिहास के इस दसवें साल को सफल बनाने के लिए कोई कोर-ककर नहीं छोड़ना चाहती। अगर लीग चरण की बात की जाए तो ये आईपीएल अब तक तो बहुत ही शानदार और सफल रहा है। ऐसे में अब बीसीसीआई फाइनल मैच को भी यादगार बनाने से पीछे नहीं रहना चाहती है।मैच फिक्सिंग के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान, भारत के दिग्गज खिलाड़ी पर भी उठे सवाल

 

बीसीसीआई ने फाइनल मैच को लेकर की मैच रेफरी की घोषणा

आईपीएल के दसवें सीजन का फाइलन मैच अगले रविवार यानि 21 मई को है। इस फाइलन मैच को लेकर बीसीसीआई ने मैच रेफरी के साथ ही क्वालीफायर मुकाबलों के लिए अंपायरों की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने इस फाइलन मैच के लिए मैच रेफरी के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को चुना है वहीं श्रीनाथ को इसके अलावा पहले मुंबई में 16 मई को होने वाले पहले क्वालीफायर मुकाबले में भी मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे। साथ ही हैदराबाद में होने वाले फाइनल मैच में एस रवि और नाइजल लॉंग मैदानी अंपायर के रूप में नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने बयान जारी कर की इसकी घोषणा

21 मई को हैदराबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल मैच के लिए मैच रेफरी की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि आईपीएल के प्लेऑफ और आगे के लिए मैच रेफरी की जिम्मेदारी जवागल श्रीनाथ, मनु नायर और कोलनेल चिन्यम शर्मा के बीच होगी।

 

क्रिकेट से संन्यास के बाद मैच रेफरी के रूप में  शुरू की नई पारी

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार तेज गेंजबाजों में से एक माने जाने वाले कर्नाटक के जवागल श्रीनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई शानदार मैच को जीताए हैं। श्रीनाथ को भारतीय क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे तेज गेंदबाज भी माना जाता है। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास के बाद जवागल श्रीनाथ ने मैच रेफरी के तौर पर अपना योगदान देना शुरू कर दिया। जवागल श्रीनाथ आईपीएल में मैच रेफरी के साथ-साथ इंटरनेशन क्रिकट मैच में भी मैच रेफरी की भूमिका निभाते हैं।चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा टीम इंडिया में बड़ा बादलाव, बीसीसीआई ने किया खुलासा, इस दिग्गज की होगी टीम से छुट्टी

अंपायर की भूमिका ये आएंगे नजर

आपको बता दे कि इस पैसो के सबसे बड़े टी-20 लीग आईपीएल के इस लीग में अब प्ले ऑफ और फाइनल मुकबलों के लिए मैदानी अंपायर की भूमिका में एस रवि सी शम्सशुद्दीन, ओ नंदन, यशवंत बारदे, अनिल चौधरी, नितिन मेनन, ए नंद किशोर, एन अन्नंथापद्मनाभन और नाइजल लॉंग में बांटी गई है।