मुंबई बनाम गुजरात : मैच प्रीव्यू : जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी मुंबई , गुजरात के लिए राह कठिन 1

आईपीएल के 10 संस्करण में  शानदार प्रदर्शन से आत्मविश्वास भरे मुंबई इंडियंस रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में  गुजरात लायंस के खिलाफ अपनी जीत की लय जारी रखना चाहेंगे। गुजरात ने पुणे पर सात विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि मुंबई चार गेम में छह अंक हैं। एक ऐसा क्षेत्र जहां मुंबई को ध्यान केंद्रित करना चाहिए, वो है उनके शीर्ष क्रम का पतन है।

लेग स्पिनर सैमुएल बद्री ने हैट-ट्रिक ली, लेकिन किरोन पोलार्ड की बेहतरीन पारी से मुंबई जीत गए। चिंता का एक अन्य क्षेत्र कप्तान रोहित शर्मा की गुगली को पढ़ने में असमर्थ हैं। तीन बार उन्होंने  लेग-ब्रेक खेली हैं और तीनों बार इमरान ताहिर, रशीद खान और बद्री ने उन्होंने आउट किया।  क्रिकेट के मैदान से दूर इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने किया बॉलीवुड का रुख

Advertisment
Advertisment

मुंबई के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट पंड्या बन्धु हैं, दोनों भाइयों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैं. टीम में मलिंगा की वापसी हो सकती हैं, उनको टिम साउदी की जगह खिलाया जा सकता हैं, टीम में भज्जी भी हैं और मैच में एक निर्णायक की भूमिका निभा सकते हैं. 

गुजरात के लिए एंड्रयू टाई के आने से एक नई शुरुआत की हैं. उन्होंने पिछले मैच में शानदार तरीके से हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट हासिल किये थे. टीम के सलामी बल्लेबाज़ स्मिथ और मैकुलम ने फॉर्म हासिल कर ली हैं. ऐसे में वो कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं. कप्तान रैना भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे, इसके अलावा टीम के स्पिनर जडेजा और जकाती भी गेंद से योगदान देना चाहेंगे.    विडियों- क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा छक्का जिसे देखकर आप पड़ जायेंगे हैरत में

गुजरात के लिए जडेजा और टाई एक बड़ा अंतर पैदा सकते हैं. टीम प्रवीण कुमार से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होंगी.

अब देखना दिलचस्प होगा की बल्ले और गेंद की इस जंग में कौन जीत हासिल करता हैं.

Advertisment
Advertisment