रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद केकेआर के ओनर शाहरुख़ खान को याद आई 13 साल पुरानी फिल्म 1

कल रविवार को खेले गए आइपीएल10 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया इस मैच में बैंगलोर ने पहली बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए कोलकाता को जीत के लिए 159 रन बनाने थे जिसे उसने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर बना लिए और इस जीत के हीरो रहे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नारायण दोनों ने मिलकर मात्र 6 ओवेर्स में 105 रन की साझेदारी कर डाली और कोलकाता को जीत दिला डाली. इस जीत से खुश होकर उनके ओंनर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने उन दोनों की तुलना अपनी एक फिल्म के दो किरदारों से कर डाली.गेल, कोहली, डिविलियर्स को आउट करने के बाद सच हुआ संदीप शर्मा का सपना

इन फिल्म के किरदारों से कर डाली तुलना 

Advertisment
Advertisment

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 1994 में आई अपनी  फिल्म ‘कभी हा कभी ना’ के किरदारों से विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नारायण की तुलना कर डाली जिसमे उन्होंने ‘सुनील’ का किरदार निभाया था. और उनके साथी हीरो दीपक तिजोरी ने ‘क्रिस’ का  किरदार निभाया था.

ट्विटर पर फोटो पोस्ट करके की तुलना 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने नामों की तुलना ट्विटर पर फोटो पोस्ट करके की उन्होंने दो फोटो पोस्ट की जिसमे एक तरफ वो  खुद व उनके साथी हीरो दीपक तिजोरी के साथ नजर आ रहे थे तो दूसरी फोटो में क्रिस लिन और सुनील नारायण नजर आ रहे थे.

Advertisment
Advertisment

ट्विटर पर ये भी लिखा

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ट्विटर में अपनी फिल्म के किरदारों व क्रिस लिन और सुनील नारायण की तुलना करके लिखा “1994 में मेरी आने वाली फिल्म ‘कभी हा कभी ना’ के कई साल बाद आज फिर से सुनील और क्रिस फिर एक बार साथ नजर आये और 105 रन बना डाले … अच्छा खेला लड़कों अमी केकेआर … “SW Exclusive : कोच ने दिया बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत लेंगे महेंद्र सिंह धोनी की जगह

नारायण और क्रिस लीन ने खेली थी  तूफानी पारी

कोलकाता की कल मिली जीत में क्रिस लीन और सुनील नारायण ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई इस साझेदारी को अनिकेत चौधरी ने तोड़ा अनिकेत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे नारायण को केदार जाधव के हाथों कैच आउट करवा दिया नारायण ने 17 गेंदों पर 54 रन बनाए टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज क्रिस लीन ने भी कमाल की पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर 50 रन बनाए.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul