IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 1

आईपीएल 2018 में दो साल बाद आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर वापसी कर रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक बार धोनी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। फैन्स में धोनी की कप्तानी को लेकर काफी उत्साह है। सभी को आईपीएल नीलामी का इंतजार था कि इस बार धोनी की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे। आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया है और अब सीएसके की टीम भी फाइनल हो गई।

चेन्नई की फ्रेंचाइजियों ने अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। उन्होंने शेन वॉट्सन, ब्रेवो, हरभजन और इमरान ताहिर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फाइनल होने के बाद हमने उनके बेस्ट प्लेयिंग इलेवन टीम बनाई है जो दुनिया के किसी भी टीम को आसानी से हराने का दम रखती है। आइए चेन्नई सुपरकिंग्स की बेस्ट प्लेयिंग इलेवन पर डालते हैं एक नजर…..

Advertisment
Advertisment

1. मुरली विजय  (बल्लेबाज)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 2

मुरली विजय को हमने इस प्लेयिंग इलेवन में नंबर वन पर रखा है। पारी की शुरुआत करने के लिए हमने चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मुरली विजय को नंबर वन पर रखा है।

2. फॉफ डू-प्लेसी (बल्लेबाज)

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 3

मुरली विजय के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर हमने फॉफ डू-प्लेसी को रखा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टी-20 में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर एक बेहतर विकल्प हैं। उनके पास अनुभव है, बड़े शॉट्स, टाइमिंग हैं और गैप में शॉट्स खेलने की कला है। इन सभी वजहों से हमने फॉफ-डू-प्लेसी को नंबर दो पर रखा है।

3. सुरेश रैना (बल्लेबाज/ स्पिन)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 4

नंबर तीन पर चेन्नई के लिए सुरेश रैना से बेहतर दुनिया का दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं हो सकता। रैना ने पिछले सभी सीजनों में चेन्नई के लिए इस नंबर पर बल्लेबाजी की है और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। उन्होंने कई बार इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम को जीत दिलाई है। यही कारण है कि सुरेश रैना को चेन्नई की टीम ने सबसे पहले रिटेंशन में ही रिटेन कर लिया था।

4. अंबाती रायडू ( बल्लेबाज)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 5

नंबर चार पर हमने चेन्नई की इस टीम में अंबाती रायडू को रखा है। रायडू इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे और उन्होंने कई मैचों में मैच जिताऊ पारियां खेली है। इस बार नीलामी के दौरान अंबाती रायडू को चेन्नई की टीम ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। राजस्थान रॉयल्स की टीम भी उन्हें अपनी टीम में लेना चाह रही थी। अंबाती रायडू मीडिल ऑर्डर बैट्समैन के रूप में एक अच्छा विकल्प हैं। वो दबाव में बैटिंग कर सकते हैं और बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं।

5. शेन वॉट्सन (बल्लेबाज, पेसर)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 6

नंबर पांच पर हमने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉट्सन को रखा है। शेन वॉट्सन की काबिलियत के ऊपर किसी को शक हो नहीं सकता है। वो टीम की अच्छी और बुरी दोनों परिस्थियों में इस नंबर पर बल्लेबाजी करके टीम के स्कोर को बढ़ा सकते हैं। 3 विकेट गिरने के बाद अगर टीम अच्छी कंडीसन में हो तो वॉट्सन लंबे-लंबे शॉट्स लगाकर काफी रन भी बना सकते हैं।

6. एम एस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 7

नंबर 6 पर भारत के सबसे कूल कैप्टन और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी की जगह तो कोई और ले ही नहीं सकता है। वो इस नंबर पर पिछले कई सालों से बल्लेबाजी करते आए हैं और उनके सिवा दूसरे कोई बल्लेबाज नंबर 6 पर उनसे ज्यादा अच्छा नहीं हो सकता है। चेन्नई के लिए खेलते हुए उन्होंने कई बार नंबर 6 पर आकर पारी को समाप्त किया है। लिहाजा नंबर 6 पर दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखेंगे।

7. केधार जाधव ( बल्लेबाज)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 8

पिछले बार बैंगलोर के लिए खेलते हुए केधार जाधव ने तेज तर्रार रन बनाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कई मैचों में बैंगलोर के लिए काफी लंबे-लंबे और मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाकर मैच को फिनीश किया था। लिहाजा हमने चेन्नई के लिए वहीं भूमिका निभाने के लिए उन्हें नंबर 7 पर एक बढ़िया फिनीशर भूमिका में रखा है।

8. ड्वेन ब्रेवो ( पेसर/ बल्लेबाज)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 9

नंबर आठ पर हमने दुनिया के सबसे बेहतर ऑलराउंडर में से एक चेन्नई के पुराने मैच विनर ड्वेन ब्रेवो को रखा है। ब्रेवो एक ऐसे खिलाड़ी है जो इस नंबर पर आकर कम से कम बॉल में बड़े-बड़े शॉट्स लागकर ज्यादा से ज्यादा रन बन सकते हैं।

9. रविंद्र जडेजा  (स्पिनर/ बल्लेबाज)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 10

नंबर 9 पर हमने भारत के सबसे सफल स्पिनर और बॉलिंग आउराउंडर रविंद्र जडेजा को रखा है। अगर नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने के लिए जडेजा आ रहे हैं तो इसी बात से अंदाजा लग सकता है कि उस टीम में कितनी गहरी बल्लेबाजी है। हालांकि जडेजा इस टीम में बतौर स्पिनर ज्यादा अहम भूमिका निभाते आए हैं और आगे भी निभाएंगे। उनके पिछले शानदार रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें पहले ही रिटेन कर लिया था।

10. हरभजन सिंह  (स्पिनर)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 11

नंबर दस पर हमने भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को रखा है। हरभजन सिंह इस टीम में दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए काफी विकेट तो लिए ही है साथ ही बल्लेबाजी में भी काफी रन बनाए हैं। हरभजन की तेज बल्लेबाजी की वजह से उन्हें कई बार नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतारा गया था। इसलिए नंबर 10 पर हरभजन सिंह चेन्नई की टीम में रहेंगे।

11. मार्क वुड (पेसर गेंदबाज)

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों के साथ 2 साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स 12

आईपीएल नीलामी के आखिरी दौर में इंग्लैंड के मार्क वुड को लेकर चेन्नई ने काफी अच्छा काम किया। मार्क वुड इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे। उन्होंने इंग्लैंड के कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने विकेट तो लिए ही हैं साथ ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर गेम भी फिनीश किया है। इसलिए नंबर 11 पर हमने मार्क वुड को जगह दी है।