अब तक इस आईपीएल में कोई गेंदबाज कुछ अपना खास प्रभाव नहीं डाल पाऐ है. और टी ट्वेंटी में ये कुछ नया नहीं है.आसानी से कोई रन नहीं बने ,है लेकिन किसी भी गेंदबाज ने बल्लेबाजों को कोई तकलिफ नहीं दी है.

अब तक कोई दिल जीतने वाला स्पेल नहीं आया है. लेकिन ऐसी गेंदबाजी देखने को मिली है जिसमे बल्लेबाजों को तकलिफ हुई है.

Advertisment
Advertisment

हम अब यहा आपको दिखाऐंगे एक मैच में इस आईपीएल में सबसे ज्यादा डाँट गेंद डालने वाले गेंदबाज.

 

खिलाडी

ओवर

Advertisment
Advertisment

रन

विकेट

डॉट्स

खिलाफ

स्थान

मैचडेट

मिशेलजॉनसन (KXIP)

4.0

23

2

17

MI

Mum

12 Apr 2015

मोर्नेमोर्कल (KKR)

4.0

18

2

15

MI

Kol

8 Apr 2015

ट्रेंट बोल्ट (SRH)

4.0

36

3

15

RCB

Blr

13 Apr 2015

संदीपशर्मा (KXIP)

4.0

12

1

14

MI

Mum

12 Apr 2015

क्रिसमोरिस (RR)

4.0

21

0

14

KXIP

Pun

10 Apr 2015

मिशेलजॉनसन (KXIP)

4.0

34

2

14

RR

Pun

10 Apr 2015

धवलकुलकर्णी (RR)

3.0

9

2

13

SRH

Vis

16 Apr 2015

नाथनकालटर-नील (DD)

3.0

14

0

13

KXIP

Pun

15 Apr 2015

अनुरितसिंह (KXIP)

4.0

41

2

13

MI

Mum

12 Apr 2015

*आंकड़े 16 अप्रैल 2015 तक.

एक मैच में इस आईपीएल में सबसे ज्यादा डाँट गेंद मिशेल जॉनसन ने डाली है. मुंबई के खिलाफ उस मैच में जॉनसन ने 17 डॉट गेंदे डाली थी.दुसरे नंबर पर मोर्ने मोर्केल है. उन्होंने भी मुंबई के खिलाफ पहले मैच में 15 डॉट गेंदे डाली थी.तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट है. उनको उस मैच में 4 ओवर में 36 रन दिये थे लेकिन उन्होंने 15 डॉट गेंद डाली थी.इस लिस्ट में तीन भारतीय है और तीनों नये भारतीय तेज गेंदबाज है. धवल कुलकर्णी, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह.इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों को देखकर अच्छा लग रहा है. मिशेल जॉनसन टॉप पर है.

 

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...