पिछले आइपीएल की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स जब आइपीएल 2015 में खेलने के लिये उतरी तो, उसके पास एक ऐसी चीज मौजूद थी, जो किसी को भी चुनौती देने के लिए काफी थी, टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी इस मजबूती का जमकर बखान भी किया और बार-बार वो कहते रहे, कि इस चुनौती से पार पाना बाकी सभी टीमों के लिए मुश्किल होगा.लेकिनअभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ, या यह कहें, कि उनका यही मजबूत पक्ष अब तक सबसे बड़ा फ्लॉप साबित हुआ है.

आप सोच रहे होंगे हम किसकी बात कर रहे, तो हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज सुनील नरेन की,जिससे कप्तान गंभीर और सभी खिलाड़ियों व फैंस को उम्मीद थी, कि नरेन हर बल्लेबाज को मुश्किल में डाल देंगे लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं है,अब तक सुनील नरेन ने आइपीएल में जो चार सीजन खेले हैं, उनमें ये सीजन उनका अब तक का सबसे खराब सीजन साबित होता नजर आ रहा है,इस टूर्नामेंट में खेले गए अब तक के 5 मैचों में उन्होंने 147 रन लुटाये है,और सिर्फ2 विकेट ही ले सके हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.35 रहा जो कि कहीं से भी नरेन के स्तर की तुलना में नहीं है.

Advertisment
Advertisment

अभी बीते बुधवार को आइपीएल के 19वें मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं, केकेआर ने अपने गेंदबाजों के दम पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, हालांकि हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पिच पर आते ही बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिए, वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली जिस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा रनसुनील नरेन के ओवरों में बनाये. वॉर्नर ने नरेन की 16 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने 26 रन बटोरे.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...