ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने आईपीएल के सिर फोड़ा भारत के खराब प्रदर्शन का ठीकरा 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर -गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 333 रनों से हराया और इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाली. पुणे की पिच को लेकर चल रहे विवाद के कारण भारत पर ही भड़का यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरी इनिंग के दौरान शानदार शतक लगाया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच पर बहुत ज्यादा पकड़ बनाली थी. कप्तान स्टीव स्मिथ की इस शानदार पारी के दौरान भारतीय टीम के फील्डर्स ने स्टीव स्मिथ के 4 कैच छोड़े.

Advertisment
Advertisment

भारतीय फील्डर्स के द्वारा छोड़े गए कप्तान स्टीव स्मिथ के कैचों के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चेपल ने कहा,

“पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है, कि भारतीय टीम की फील्डिंग में बहुत ज्यादा सुधार आ रहा है और इसकी वजह आईपीएल को माना जाता है. मुझे ऐसा लगता है, कि आईपीएल की वजह से भले ही भारतीय टीम की फील्डिंग में सुधार आया है, लेकिन दूसरी तरफ़ आईपीएल की वजह से ही भारतीय टीम की क्लोज फील्डिंग में भी गिरावट आई है.”

इयान चेपल ने आगे कहा, “कोई भी फील्डर तभी कैच ड्रॉप करता है, या तो जब उसका ध्यान केन्द्रित नहीं होता या फिर उसकी तकनीक अच्छी नहीं होती.” पुणे की पिच को लेकर चल रहे विवाद के कारण भारत पर ही भड़का यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

इयान चेपल ने आगे भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी के बारे में बात करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“हमेशा से ही माना जाता है, कि भारतीय बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी हर टीम से अच्छा खेलते है, लेकिन पुणे के मैच को देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगा. स्टीव ओकिफ के सामने हर भारतीय बल्लेबाज़ खड़े होने में असमर्थ रहा. जो भारतीय टीम के लिए सिर्फ इस मैच के लिए नहीं, बल्कि आगे के मैचों के लिए भी थोड़ी बहुत हार थी.”