रोहित शर्मा
rohit-1464021281-800

इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्‍कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहित भारतीय टीम में भी अपनी जगह पक्‍की कर चुके हैं। 20 वर्षीय युवा बल्‍लेबाज के तौर पर आईपीएल की शुरुआत करने वाले रोहित ऊपरीक्रम के भरोसेमंद बल्‍लेबाज बन गए। रैना के समान शमा्र ने हर सत्र में 350 रन से अधिक बनाए। उन्‍होंने डेक्‍कन चार्जर्स की तरफ से पहले तीन सत्रों में हिस्‍सा लिया और फिर मुंबई ने उन्‍हें खरीदा। सचिन तेंडुलकर के संन्‍यास के बाद रोहित ने टीम की कमान संभाली। इस वर्ष वह मुंबई को प्‍लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए, लेकिन बल्‍ले से उनका प्रदर्शन अच्‍छा रहा। उन्‍होंने 14 मैचों में 44.45 की औसत से पांच अर्धशतकों की मदद से 489 रन बनाए। वह 2012 में किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुंबई की तरफ से शतक भी जमा चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...