इरफान पठान ने भारतीय फैंस से पुछा क्या है टीम इंडिया का भविष्य, तो लोगों ने दिया ऐसा जवाब बोलती हुई बंद... 1

भारतीय टीम इन दिनों धमाल मचाती नजर आ रही है और अफ्रीका की पिच पर उनको शिकस्त देकर टीम इंडिया ने एक नया इतिहास ही रच दिया है. 25 साल बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अफ़्रीकी सरजमीं पर एक शानदार जीत हासिल की है और कोहली की विराट कप्तानी से सभी गदगद हो उठे हैं. लेकिन अब टीम इंडिया के 33 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने क्रिकेट के भविष्य को लेकर लोगों से सवाल किया.

इस सवाल का लोगों ने ऐसा जवाब दिया कि उसको सुनकर इरफ़ान की बोलती बंद हो गई. तो कई क्रिकेट प्रेमियों ने इरफ़ान को खुद इसकी एक वजह बताई. आइये आपको दिखाते हैं कि क्रिकेट फैंस ने किस तरह के सवाल किये और उनका क्या रिएक्शन रहा.

Advertisment
Advertisment

irfan-pathan-asks-reason-for-rise-of-indian-cricket-fans-

जी हां 33 वर्ष के भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी इरफ़ान पठान जोकि टीम के साथ हर फॉरमेट में मैच खेलते हैं और अपना एक अहम योगदान टीम के साथ देते हैं. इरफ़ान भले ही 33 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन आज भी जब वह मैदान में उतरते हैं तो उनकी गेंदबाजी से बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं. साथ ही वह बल्ले से भी बेहतरीन शॉट देखने को मिलते हैं. तो अब उन्होने भारतीय टीम के भविष्य और आगे बढ़ने के कारण को पुछा. तो इसके जवाब में लोगों ने बहुत ही शानदार जवाब देते हुए उनको भारतीय टीम के कुछ बड़े चहरों को गिनाया.

इरफ़ान पठान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बहुत ही मजेदार और इंट्रेस्टिंग सवाल पूछा जिसका जवाब क्रिकेट फैंस ने बहुत ही शानदार तरीके से दिया. इरफ़ान ने ट्वीटर पर लिखा “भारतीय टीम के आगे बढ़ने के पीछे का कारण बताओ.” बस फिर क्या था क्रिकेट फैंस ने द्रविड़, धोनी और अब कोहली का नाम लेते हुए एक से एक मजेदार तरीके से जवाब दिया.

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/HTegta/status/965955866028597249?

हर्ष नाम के एक यूजर ने इसके जवाब में लिखा “सौरव गांगुली, धोनी और अब कोहली.” यह काफी हैं टीम के आगे बढ़ने के लिए.

तो वहीं आवेश नाम के एक यूजर ने लिखा “आईपीएल क्रिकेट टीम के आगे बढ़ने और नए अवसर और खिलाड़ियों को एक नई राह देता है. साथ ही यह भविष्य के लिए भी बेहद मददगार है और भूलना नहीं चाहिये कि हमारे पास गांगुली, धोनी और अब कोहली जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.

यहां देखें क्रिकेट प्रमियों के और भी मजेदार जवाब…

https://twitter.com/abdullahmajeed_/status/965906324268691457?

https://twitter.com/AnkPurohit/status/965921404003614721?

https://twitter.com/eswartejakolli/status/965906013265133569