पूरा होगा इरफ़ान पठान का आईपीएल 10 में खेलने का सपना, इस फ्रेंचाईजी ने किया अपनी टीम में शामिल 1

गुजरात लायंस के लिए इस बार का आईपीएल सीजन अब तक कुछ खास नही गया है टीम ने इस सीजन मे अब तक 7 मैच खेले है और सिर्फ 2 मे ही जीत मिली है जिस कारण पिछली बार पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर खत्म करने वाली ये टीम इस सीजन नंबर 7 पर है.विडियो : इरफ़ान पठान ने साझा किया ऐसा विडियो, जिसके बाद चयनकर्ता दे सकते है टीम इंडिया में मौका

पिछले सीजन मे इस टीम से खेलने वाले ब्रावो इस सीजन के शुरू से ही अनफिट थे लेकिन गुजरात की टीम को ये उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी जल्द फिट होकर वापसी करेगा और टीम एक बार फिर से जीत की पटरी पर वापस आ जाएगी.इरफ़ान पठान को बाहर किये जाने के बाद आईपीएल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में शामिल हुआ यह स्टार भारतीय खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

लेकिन गुजरात के पिछले मैच मे जब ये खबर आई कि ब्रावो इस पूरे सीजन मे नहीं खेल पाएंगे तो गुजरात की टीम को एक तगड़ा झटका लगा लेकिन अब गुजरात ने ब्रावो की जगह इस सीजन मे किसी भी टीम में ना लिए जाने वाले खिलाड़ी इरफान पठान को उनकी जगह मे अपनी टीम मे शामिल किया है.

इरफान को गुजरात ने उनके बेस प्राइज पर खरीदा है, इरफ़ान ने आईपीएल में अब तक 102 मैच खेले है और इन सभी मैचों मे अपने बल्ले और गेंद से जौहर दिखा चुके है इरफ़ान ने आईपीएल मे अब तक 80 विकेट ले चुके है.इरफ़ान पठान ने व्यक्त की निराशा, कहा नाकाबिल नहीं हूँ मैं

इरफ़ान ने 102 मैच मे 21.87 के औसत से 1137 रन बनायें है और इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है इरफ़ान पिछले सीजन मे पुणे की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन मे नीलामी के दौरान उन्हें किसी ने ख़रीदा था.

यहाँ पर देखिये इरफ़ान पठान का ट्विट जो उन्होंने बाद मे हटा दिया.

Advertisment
Advertisment

पूरा होगा इरफ़ान पठान का आईपीएल 10 में खेलने का सपना, इस फ्रेंचाईजी ने किया अपनी टीम में शामिल 2

हालाँकि इरफ़ान ने यह ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन वो आईपीएल खेलेंगे इस बात ने उनके तमाम समर्थकों को ख़ुशी से झुमने का एक बड़ा कारण दे दिया.