विराट ने किया पहले टेस्ट से बाहर तो दिल्ली के लिए खेलते हुए एक ही पारी में ईशांत ने किया ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन कि अब दुसरे टेस्ट में वापसी पक्की 1

रणजी ट्रॉफी 2017-18 का छठा राउंड कल शुक्रवार (17 नवम्बर) से शुरू हो चुका हैं. एक बार फिर से सभी टीमें मैदान पर जोर आजमाइश करने के लिए उतर चुकी हैं.एक तरह जहाँ भारतीय टीम श्रीलंका से लोहां ले रही हैं, तो वही टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनको बोर्ड की अनुमति पर टीम से घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज़ कर दिया गया हैं.

ईशांत का नाम भी हैं शामिल 

Advertisment
Advertisment

विराट ने किया पहले टेस्ट से बाहर तो दिल्ली के लिए खेलते हुए एक ही पारी में ईशांत ने किया ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन कि अब दुसरे टेस्ट में वापसी पक्की 2

रिलीज़ किये गये खिलाड़ियों में से एक बड़ा नाम दिग्गज और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का भी हैं. पहले टेस्ट की अंतिम XI में जगह ना मिलने के बाद इशांत शर्मा ने एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी का रुख कर लिया हैं.

राउंड सिक्स में दिल्ली की टीम का मुकाबल महाराष्ट्र के साथ पालम स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जहाँ अभी मेजबान दिल्ली की टीम काफी मजबूत हालात में दिखाई दे रही हैं. अभी तक दो दिन का खेल खेला गया हैं और इशांत शर्मा की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम का दबदबा महाराष्ट्र पर देखते ही बन रहा हैं.

ईशांत रहे दूसरे दिन के हीरो 

Advertisment
Advertisment

विराट ने किया पहले टेस्ट से बाहर तो दिल्ली के लिए खेलते हुए एक ही पारी में ईशांत ने किया ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन कि अब दुसरे टेस्ट में वापसी पक्की 3

दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से दिल्ली की टीम के कप्तान ईशांत शर्मा के नाम रहा. ईशांत शर्मा ने काबिले तारीफ गेंदबाजी करते हुए महाराष्ट्र के तीन बल्लेबाजो को पवेलियन वापस लौटा दिया. ईशांत ने उपरीक्रम के तीन खिलाड़ियों को एक के बाद एक आउट कर मैदान पर सनसनी सी फैला दी.

ईशांत ने ऋतुराज गायकवाड़ 0, मुर्तुजा ट्रंकवाला 2 और राहुल त्रिपाठी 10 के शिकार किया. ईशांत की गेंदबाजी का आलम यह था, कि एक समय महाराष्ट्र की टीम का स्कोर मात्र 10 रन पर तीन विकेट था. दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र की टीम का स्कोर 59/8 रहा. दिल्ली के लिए कप्तान इशांत शर्मा तीन, नवदीप सैनी और ललित यादव दो दो विकेट ले चुके हैं.

दिल्ली ने बनाए अच्छे रन 

विराट ने किया पहले टेस्ट से बाहर तो दिल्ली के लिए खेलते हुए एक ही पारी में ईशांत ने किया ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन कि अब दुसरे टेस्ट में वापसी पक्की 4

इससे पहले दिल्ली की टीम ने अपनी पहली पारी में 419 रन बनाये. टीम के लिए युवा खिलाड़ी नीतीश राणा ने कमाल की शतकीय पारी खेली. राणा के बल्ले से 174 रन निकले. नीतीश राणा का मौजूदा सत्र में यह तीसरा शतक रहा. नीतीश के साथ साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने भी 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.