.....तो दुसरे टेस्ट में बेंगलुरू में भी भारतीय टीम को करना पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच के रिजल्ट ने सभी दिग्गजों की भविष्यवाणी पर पानी फेर दिया है. सभी दिग्गजों का मानना था, कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस सीरीज में भारत आसानी से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में जीत हासिल कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया टीम हर तरह की पिच पर खेलने के लिए तैयार है : श्रीराम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बहुत करारी शिकस्त दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हराया है. इस मैच के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी दोनों पारियों को मिलाकर 75 ओवर भी नहीं खेल पाई. पहली पारी में भारतीय टीम 33 ओवर खेलकर 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और उसके बाद दूसरी पारी में भी 40 ओवर खेलकर 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.  भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी में वापसी के साथ ही करना पड़ा हार का सामना

Advertisment
Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू में खेला जायेगा, जहाँ आँकड़ो से देखा जाये तो ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय टीम पर भारी है. बेंगलुरू के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक पांच मैच खेले गए है, जिसमें दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते है, दो मैच ड्रा रहे है और सिर्फ एक मैच भारत ने जीता है.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बेंगलुरू के मैदान पर जीत 2010 में मिली थी. यह इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच का आखिरी मैच था. 2010 में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया था. शानदार जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी ही टीम को दे डाली चेतावनी और कहा

2010 के उस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम में जो भी खिलाड़ी थे, उनमे से कोई एक खिलाड़ी भी अभी आई ऑस्ट्रेलिया टीम में नहीं है. भारतीय टीम की तरफ़ से भी अगर 2 खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाये तो पूरी टीम नयी है. इस समय भारत की टीम में 2010 के उस मैच से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय है.