विराट कोहली और टीम इंडिया को दी पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ खान ने बड़ी चुनौती 1

पाकिस्तान के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में टीम के वनडे और टी-20 मैचों के कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल हैं। इन्होंने बीते दिनों मैदान पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। सरफराज ने पाकिस्तान के दूसरे कप्तानों के मुकाबले खुद को ज्यादा बेहतर बताया है। उनका कहना है कि उनमें बहुत ज्यादा उत्तेजना भरी है।  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : मैच रिकार्ड्स: चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की जोड़ी ने एक दो नहीं बल्कि बना डाले 7 बड़े रिकार्ड्स

सरफराज ने भारतीय टीम के पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने पर कहा, ”भारतीय टीम हमारे साथ नहीं खेलती है। उन्हें डर लगता है। लेकिन मुझे भारत के साथ खेलने में मजा आता है।” 

Advertisment
Advertisment

इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे मैच के बारे में कहा, ”शदाब खान हमारी टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए हैं। उनकी बदौलत हमने पहले टी-20 मैच में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ हमारा ध्यान आगे के मैचों पर है।”

उन्होंने सीनियर खिलाड़ी कामरान अकमल के संम्बधों पर कहा, ”न तो मैं उनके लिए खतरा हूं और न ही वो मेरे लिए खतरा हैं। हम दोनों के संबंध अच्छे हैं औऱ हमारे बीच टीम में जगह बनाने को लेकर कोई भी प्रतियोगिता जैसी स्थिति नहीं है।”

सरफराज ने अपने प्रदर्शन पर कहा, ”अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। मैं उन खिलाड़ियों को टीम में लेने की योजना बना रहा हूं जिनमें वास्तव में काबिलियत है।”   विराट कोहली को गेंदबाज़ी करने की चुनौती मुझे बहुत पसंद आती : ग्लेन मैकग्राथ

मैच फीक्सिंग के आरोपियों के बारे में बात करते हुए कहा, मैं ऐसे खिलाड़ियों की निंदा करता हूं जो मैच फीक्सिंग जैसा अपराध करते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान जिन खिलाड़ियों ने मैच  फीक्सिंग की थी वो उदारत के लायक नहीं है। ऐसे खिलाड़ियों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए।

Advertisment
Advertisment