साउथ अफ्रीका के तेज और सबसे खतरनाक गेंदबाज डेल स्टेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप 2015 का तीसरा मैच सिडनी ग्राउंड पर खेलने से पहले मीडिया के सवालों का जबाब देते हुये कहा, यह मेरा अंतिम विश्वकप हो सकता है, क्यूंकि अगले विश्वकप तक मेरी उम्र 36 साल हो जायेगी, इस वजह से मै अपने आप को उस विश्वकप में नहीं देखता हूँ.

स्टेन ने कहा एक तेज गेंदबाज होने के नाते मुझे नहीं लगता कि मै 36 साल की उम्र में अपने आप को इतना फिट रख पाउँगा, इस वजह से मै अपने आप को अगले विश्वकप से दूर रखने की कोशिस करूंगा.

Advertisment
Advertisment

स्टेन ने कहा, सिडनी ग्राउंड पर खेलना मुझे हमेशा से ही पसंद रहा है, ये एक शानदार ग्राउंड है, और इस पर खेलना एक शानदार अनुभव होता है, अभी मै 32 साल का हूँ, और अगले विश्वकप तक 36 का हो जाऊंगा, एक तेज गेंदबाज का करियर कभी भी इतना लम्बा नहीं खीचता इसलिये यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं है, कि ये मेरा अंतिम विश्वकप है. लेकिन मुझे ख़ुशी है, कि मै अपना अंतिम विश्वकप अपने पसंदीदा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रहा हूँ.