दुबई। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज में अश्विन को ज्‍यादा मौके नहीं दिए, जिसका उन्‍हें खामियाजा भुगतना पड़ा। अश्विन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं। अब वह 11वें स्थान पर खिसक गये हैं।

हालांकि रवींद्र जडेजा को सीरीज में लगातार खेलने का फायदा मिला और वह दो स्थान के सुधार के साथ 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अक्षर पटेल चार स्थान के नुकसान के साथ 33वें जबकि उमेश यादव पांचवे स्थान फिसलकर 41वें स्थान पर पहुंच गये है।

Advertisment
Advertisment

 

ऑस्ट्रेलिया  के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भारत के खिलाफ सीरीज नहीं खेलने का नतीजा भुगतना पड़ा। उन्‍होंने शीर्ष स्थान  गंवाया। अब न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के शकीब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।

आईसीसी वन-डे रैंकिंग शीर्ष-10 गेंदबाज

1.ट्रेंट बोल्ट – 706 अंक
2.शकीब अल हसन- 699 अंक
3.मिचेल स्टार्क- 695 अंक
4. इमरान ताहिर- 688 अंक
5. डेल स्टेन- 682 अंक
6. मोर्ने मोर्केल- 666 अंक
7. मैट हेनरी- 650 अंक
8. सईद अजमल- 642 अंक
9. जेम्स एंडरसन- 621 अंक
10.मोहम्मद इरफान- 620 अंक

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...