चैम्पियन्स ट्राफी जीतने के इंग्लैंड के उम्मीदों को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल 1

इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका के साथ अपने ही घर पर जुलाई में टेस्ट सिरीज को जीतने की उम्मीदों को तब एक बड़ा झटका लग गया जब उसके सबसे मुख्य तेज जेम्स एंडरसन काउंटी चैम्पियनशिप में लंकाशायर के लिए खेलते समय चोटिल हो गए. जेम्स एंडरसन ओल्ड ट्रॉफर्ड में यॉर्कशायर के खिलाफ शुक्रवार को अपने छठे ओवर में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए लंकाशायर के लिए उन्होंने इस मैच में मात्र 5.3 ओवर ही डाले और 5 रन देकर 1 विकेट लिया. हालांकि जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने बल्लेबाजी में नाबाद 8 रन बनाए. मगर अब उनका दूसरी इनिंग में भी गेंदबाजी करना मुश्किल है. और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें खेलने के लिए अब फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा.वीरेंद्र सहवाग ने व्यक्त की धोनी के साथ सहानुभूति, लेकिन अमिताभ बच्चन कह गये कुछ ऐसा जो धोनी को लगा काफी बुरा

मेडिकल टीम कर रही है चोट का परिक्षण

Advertisment
Advertisment

34 वर्षीय जेम्स एंडरसन को यॉर्कशायर के खिलाफ खेलते हुए लगी चोट का परिक्षण अब मेडिकल टीम कर रही है. जेम्स एंडरस की ये चोट गंभीर बताई जा रही है. और आशंका जताई जा रही है कि उन्हें इस चोट से उबरने के लिए कम से कम दो तीन हफ्ते का वक्त लगेगा.

पहले भी हो चुके है कई बार चोटिल, अब देना होगा फिटनेस टेस्ट 

जेम्स एंडरसन पहले भी कई बार अपने करियर में चोटिल हो चुके है. वो पिछले दो साल से अपनी कंधे की चोट से इंग्लैंड के लिए कई टेस्ट मैच मिस कर चुके है. भारत दौरे में भी वो पुरे 5 टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. जून में उन्हें तीन काउंटी मैच खेलने है. जिसमे उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीजन से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का मौका दिया जायेगा.

खेलनी है इंग्लैंड ने कई टेस्ट सीरीज

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने इस साल कई टेस्ट सिरीज खेलनी है. उन्हें सबसे पहले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सिरीज 6 जुलाई से खेलनी है. और उसके बाद अपने ही घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. तथा 23 नवम्बर  से एशेज सिरीज खेलनी है. जिसमे उसके सबसे  मुख्य तेज जेम्स एंडरसन का फिट होना जरुरी है.चैंपियंस ट्राफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने दी विराट कोहली को दी इन 2 गेंदबाजो से बचने की सलाह

टेस्ट क्रिकेट में बनाए है बेजोड़ रिकॉर्ड 

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माने जाते है. उनके टेस्ट क्रिकेट में शानदार आकड़े है. वो अबतक 122 टेस्ट मैच में 467 विकेट ले चुके है. वही जेम्स एंडरसन 194 वनडे में 269 विकेट भी ले चुके है. उन्होंने 19 टी20 मैच भी खेले है. जिनमे उन्होंने 17 विकेट लिए है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul