ब्रेकिंग न्यूज़: भारत में कोच चयन के खबरों के बीच जेसन गिलेस्पी बने इस टीम के कोच 1
©Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने दुनिया भर में विभिन्न घरेलू टीमों के लिए मुख्य कोच के कार्य किया है, जिसके बाद आखिरकार गिलेस्पी अब एक अंतरराष्ट्रीय टीम की कोचिंग करते हुए दिखाई देगे. न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व खिलाड़ी दीपक पटेल के इस्तीफे के बाद 42 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज़ पापुआ न्यू गिनी के अंतिम कोच नियुक्त किये गए हैं.

दीपक पटेल की जगह लेगे जेसन गिलेस्पी

Advertisment
Advertisment
ब्रेकिंग न्यूज़: भारत में कोच चयन के खबरों के बीच जेसन गिलेस्पी बने इस टीम के कोच 2
©Peter Della Penna

जुलाई 2014 से न्यूज़ीलैण्ड के दीपक पटेल पापुआ न्यू गिनी टीम की कोचिंग की ज़िम्मेदारी संभाले हुए थे. दीपक को पहले 2 वर्षो के कॉन्ट्रैक्ट के लिए साइन किया गया था, जिसके बाद वर्ष 2016 में उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढाया गया था. हालांकि, दीपक के विवादास्पद तरीके से भूमिका निभाने के बाद उन्हें इस पद को छोड़ना पड़ा.

दीपक पटेल की कोचिंग में हासिल की बड़ी उपलब्धि

ब्रेकिंग न्यूज़: भारत में कोच चयन के खबरों के बीच जेसन गिलेस्पी बने इस टीम के कोच 3
©Peter Della Penna

कोच दीपक पटेल के अंतर्गत पापुआ न्यू गिनी ने एकदिवसीय और टी-ट्वेंटी अन्तराष्ट्रीय टीम का स्टेटस भी हासिल किया. इसके बाद आईसीसी विश्वकप क्वालीफ़ायर 2015 में पापुआ न्यू गिनी की चौथे पायदान पर रही और एकदिवसीय और टी-ट्वेंटी रैंकिंग हासिल की.    भारतीय टीम का कोच बनते ही रवि शास्त्री ने अनजाने में ही कर दी सचिन, सहवाग,गांगुली और कपिल जैसे दिग्गज की बेइज्जती

पटेल ने न्यूज़ीलैण्ड के लिए बतौर ऑफ-स्पिनर वर्ष 1987 से 1997 के दौरान 37 टेस्ट और 75 एकदिवसीय खेले. वर्ष 1992 के दौरान पटेल ने अपनी टीम के लिए सभी मैचो में गेंदबाज़ी की शुरुआत भी की थी. यही वह समय था जब स्पिनर से नई गेंद से गेंदबाज़ी के चलन की शुरुआत हुई थी.

Advertisment
Advertisment

गिलेस्पी का कोचिंग अनुभव

ब्रेकिंग न्यूज़: भारत में कोच चयन के खबरों के बीच जेसन गिलेस्पी बने इस टीम के कोच 4
©Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी ज़िम्बाब्वे, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की घरेलु टीम की कोचिंग कर चुके है, जिसके बाद अब उन्हें अन्तराष्ट्रीय टीम की कोचिंग का मिला हैं. वर्ष 2011 में गिलेस्पी आईपीएल टीम किंग्स XI पंजाब के गेंदबाज़ कोच भी रहे हैं.

पूर्व तेज गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी को वर्ष 2011 में अपनी काउंटी टीम यॉर्कशायर की कोचिंग का भी मौका मिला. यॉर्कशायर की कोचिंग के दौरान उनकी टीम 2 बार डिवीज़न चैंपियन भी रही, जिसके बाद गिलेपसी ने वापसी ऑस्ट्रेलिया लौटने का फ़ैसला किया और इसके बाद उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर और ऑस्ट्रेलिया ए टीम की कोचिंग की.     वीडियो: युवराज सिंह के मना करने के बाद भी पत्नी हेजल कीच ने वायरल किया युवराज के साथ अपनी निजी वीडियो

दायें हाथ पूर्व तेज गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी ने वर्ष 2006 में लगातार ख़राब फ़िटनेस के कारण संन्यास का फ़ैसला किया. गिलेस्पी ने आख़िरी सीरीज बांग्लादेश के विरुद्ध खेली, जहाँ उन्होंने अपने जन्मदिन पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक सहित सीरीज में 8 विकेट हासिल किये थे और प्लेयर ऑफ़ सीरीज से नवाजे गए थे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.