चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे लसिथ मलिंगा: सनथ जयसूर्या 1

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने में अब ज्यादा समय का वक़्त नहीं बचा हैं. देखते ही देखते इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम मैच के बेहद ही करीब आ पहुंची हैं. आईपीएल के तुरंत बाद ही हो जाएँगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत.     हरभजन को टीम से बाहर किये जाने पर महेला जयवर्धने ने किया बड़ा खुलासा, कहा टीम की रणनीति का हिस्सा नहीं थे भज्जी

1 जून से बज जायेंगा बिगुल 

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत गुरूवार, 1 जून से हो रही हैं और मिनी विश्व कप के नाम से मशहुर चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ओवल के मैदान पर खेला जायेंगा.

क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं लसिथ मलिंगा 

सभी टीमों की तरह श्रीलंका की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लग गयी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका के 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान भी किया जा चुका हैं और टीम की कमान ऑल राउंडर एंजले मैथ्यूस सँभालते हुए दिखाई देंगे. यही नहीं टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की भी वापसी हुई हैं.  श्रीलंका क्रिकेट ने विश्वकप के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ने पर जयवर्धने के फैसले को बताया निराशाजनक

मलिंगा कों लेकर ये कहा बोल गये सनथ जयसूर्या 

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका की टीम के मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने लसिथ मलिंगा कों लेकर अपने एक बयान में कहा, कि ”आउट फॉर्म और फॉर्म यह सब क्रिकेट का सबसे बड़ा हिस्सा हैं. मैंने अपनी जिंदगी में 17-18 सालों तक क्रिकेट खेला, लेकिन कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा, जो कभी चोटिल ना हुआ हो. मलिंगा के लिए यह एक मुश्किल समय हैं और मुझे पूरा यकीन हैं, कि वह जल्द ही इससे उभर जायेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी शानदार गेंदबाज़ी करेंगे.”

लम्बे समय बाद हो रही हैं मलिंगा की वापसी 

आपकी जानकरी के लिए बता दे, कि अपनी रफ़्तार और सटीक योर्कर के लिए मशहुर लसिथ मलिंगा की एक लम्बे समय के बाद श्रीलंका की वनडे टीम में वापसी हो रही हैं.   भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी

2015 में लसिथ मलिंगा ने आखिर बार अपने देश के लिए वनडे मैच खेला था. अभी तक लसिथ मलिंगा श्रीलंका के लिए 191 वनडे मैच खेले चुके हैं और 291 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं.

श्रीलंका की टीम कों लसिथ मलिंगा से काफी उम्मीदें हैं. अब यह देखना दिलचस्प रहेंगा, कि लसिथ मलिंगा चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए कितने कारगर साबित होते हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.