अब पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर दिया बड़ा बयान 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिगज्ज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भी ग्लेन मैक्सवेल और मैथू वेड मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और मैक्सवेल के पक्ष में बयान दिया. इस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में काफी हलचल मची हुई है जिसके चलते लोग तरह तरह का बयान दे रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम साउथ अफ्रीका से वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों हार चुकी है जिसके चलते उनके खिलाड़ियों और कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने विवादित बयान दिया जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हुई है और उनके ख़िलाफ़ कारवाई करने की मांग की थी कई खिलाड़ियों ने.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी मैक्सवेल को ठहराया ज़िम्मेदार

अब तेज गेंदबाज मिचेल जानसन ने कहा,

“मैं समझ सकता हूँ की किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का निचले क्रम में खेलना दर्दनाक होता है. लेकिन मैक्सवेल काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनको मैथू वेड से ऊपर खेलना चाहिए मैं इसके पक्ष में हूँ. कोई भी विकेटकीपर अगर नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी करने आता है तो भी वह अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है. मैंने खुद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए विक्टोरिया के लिए शतक बनाया है.”

जॉन्सन ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

“मैक्सवेल ने ईमानदारीपूर्वक अपनी बात बताई जिसके चलते उनका विरोध हो रहा है. मैथू वेड ने पिछले दो सैलून में एक भी शतक नही बनाया है. मैक्सवेल को उनके ऊपर बल्लेबाजी में आना चाहिए.”

मैक्सवेल ने बयान दिया था, कि शैफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए मैथू वेड जो कि कप्तान थे वो अपने आपको बल्लेबाजी क्रम में खुद को ऊपर रखते थे, जिससे उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ता था.

मैक्सवेल के इस बयान के बाद कोच डैरेन लेहमन ने कहा था, कि मैक्सवेल की टीम में जगह नहीं बनती थी क्योंकि उन्होंने बैट से कुछ खास नहीं किया था.

कप्तान स्मिथ ने कहा था, इस तरह का बयान अपने साथी खिलाड़ी के लिए देना उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाना होता है उनको इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए और उनके ऊपर जुर्माना लगाना चाहिए.

यह भी पढ़े : ग्रीम स्मिथ ने किया मिचेल जॉनसन की बोलती बंद

मैक्सवेल इस समय न्यूजीलैंड के साथ चल रहे वनडे टीम का हिस्सा हैं लेकिन मैच नही खेल रहे हैं.