इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले जो रूट 1

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक के कप्तानी से इस्तीफ़ा देने के बाद, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार 13, फरवरी को इंग्लैंड टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट को नया कप्तान नियुक्त किया है. जो रूट को कप्तान चुनने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड टीम के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है. एलिस्टर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद केवीन पीटरसन ने दिए इंग्लैंड टीम में अपने वापसी के संकेत

जो रूट इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी सँभालने वाले 80वें खिलाड़ी है और यॉर्कशायर की तरफ़ से इस पद को सँभालने वाले 10वें खिलाड़ी है. जो रूट अब तक इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए एलिस्टर कुक की कप्तानी के साथ उपकप्तानी का भार संभाल रहे थे.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद जो रूट ने कहा, “हर कोई अपने देश की तरफ़ से कप्तानी करना चाहता है और मुझे यह मौका मिला, यह मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी को पाने के बाद बहुत उत्साहित हूँ.”

कप्तान बनने के बाद टीम के बारे में बात करते हुए जो रूट ने कहा, “हमारे पास बहुत अच्छे खिलाड़ियों का समूह है और मैं उन सबके साथ मिलकर एक नए रूप में काम करने के लिए बिलकुल तैयार हूँ. उसके साथ ही मैं इंग्लैंड के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर भी ध्यान दूँगा.” एलिस्टर कुक तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड: इयान बॉथम      

जो रूट ने आगे टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा,

“टीम के सीनियर खिलाड़ी हमेशा से ही किसी भी टीम के लिए बहुत ही अच्छे साबित होते है, क्योंकि उनके पास अनुभव होता है. अभी मुझे कप्तानी का उतना अनुभव नहीं है, लेकिन एलिस्टर कुक आगे आने वाले मैचों में मेरे साथ रहेंगे, मैं उनके साथ मिलकर उनकी कप्तानी के अनुभव को शेयर करूँगा.”