आगामी वनडे श्रृंखला से पहले आई बुरी खबर स्टार खिलाड़ी हुआ गंभीर रूप से चोटिल 1
Australia's batsman James Faulkner (2nd R) and (2nd L) shakes hands with Indian players after the third one-day international cricket match between India and Australia at the MCG in Melbourne on January 17, 2016. AFP PHOTO / Saeed KHAN -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE / AFP / SAEED KHAN (Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

खेल प्रेमियों के लिए मौजूदा समय में सबसे बढ़िया बात यह हैं, कि सभी समर्थकों को आये दिन एक से बढ़कर एक क्रिकेट मैच देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहाँ वेस्टइंडीज़ में कैरीबियन प्रीमियर लीग {सीपीएल} की धूम मची हुई हैं, तो दूसरी तरह टीम इंडिया के रणबाखुरे भी अपने शानदार खेल के दम पर सभी खेल प्रेमियों को आनंदित और मनोरंजित होने का मौका दे रहे हैं. वही इंग्लैंड में भी काउंटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हो चुकी हैं.    ओपनिंग सेरेमनी में एमी जैक्सन के परफॉर्मेंस पर भारी पड़ी यह मिस्ट्री गर्ल, वायरल हुई तस्वीर

बड़ा खिलाड़ी हुआ चोटिल 

Advertisment
Advertisment
आगामी वनडे श्रृंखला से पहले आई बुरी खबर स्टार खिलाड़ी हुआ गंभीर रूप से चोटिल 2
(Photo by /Getty Images)

क्रिकेट का सीजन होगा, तो जाहिर सी बात हैं कुछ खिलाड़ी चोटिल भी होगे ही. खेल के मैदान से ऐसी ही एक बड़ी खबर आ रही हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जॉन हेस्टिंग इंग्लिश काउंटी क्रिकेट लीग में खेलते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गये हैं और वह बहुत ही जल्द उपचार के लिए अपने देश भी औस्ट्रलिया लौटेंगे.

आप सभ की जानकारी के लिए बता दे, कि 31 वर्षीय तेज गेंदबाज़ जॉन हेस्टिंग हाल में ही संम्पन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य थे. इंग्लिश काउंटी लीग में जॉन हेस्टिंग ससेक्स की टीम विरुद्ध खेलते हुए अपने पैर में चोट लगवा बैठे और बीच में ही मैदान छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. टीम के सूत्रों के अनुसार, ‘जॉन हेस्टिंग की एमआईआई कराई गयी हैं और उनके पैर में काफी गंभीर चोट आई हैं. वह फ़िलहाल कुछ दिनों तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे.’   इस भारतीय खिलाड़ी की मंगेतर हैं इतनी खुबसूरत की कटरीना और दीपिका जैसी अभिनेत्रियाँ भी इसके सामने फीकी

भारत दौरे पर आना ही टीम को 

आगामी वनडे श्रृंखला से पहले आई बुरी खबर स्टार खिलाड़ी हुआ गंभीर रूप से चोटिल 3
(Photo by /Getty Images)

गौरतलब हैं, कि अगले महीने में यानी सितम्बर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर आना हैं और भारत दौरे पर आने से पहले टीम को बांग्लादेश के साथ भी दो दो हाथ करने हैं और अंत में टीम को इसी वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज श्रृंखला में भी भिड़ना हैं. ऐसे में जॉन हेस्टिंग जैसे बड़े गेंदबाज़ का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बिलकुल भी अच्छी बात नहीं हैं.

Advertisment
Advertisment

जॉन हेस्टिंग ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट, 29 वनडे और 9 टी ट्वेंटी मुकाबलें खेले हैं. इस दौरान जॉन हेस्टिंग ने 1 (टेस्ट), 42 (वनडे) और सात (टी ट्वेंटी) विकेट हासिल किये हैं. हम आशा करते हैं, कि जॉन हेस्टिंग जल्द ही ठीक हो जायेंगे और ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलते हुए भी दिखाई देंगे.    Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

आगामी वनडे श्रृंखला से पहले आई बुरी खबर स्टार खिलाड़ी हुआ गंभीर रूप से चोटिल 4
(Photo by /Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.