पर्थ स्काचर्स के लिए खेलेंगें जॉनसन 1

पूर्व ऑस्ट्रलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन जल्द ही बिग बैश लीग में पर्थ स्काचर्स के लिए खेलते हुए नज़र आयेंगे. जॉनसन ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया था, जिसके बाद वो किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेलते नज़र नहीं आये, आईपीएल में पंजाब की ओर से कुछ चुनिन्दा मैचों में भी जॉनसन कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे.

जॉनसन ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“ मैं खुद को कभी क्रिकेट से दूर नहीं देख सकता और हमेशा इसका हिस्सा बने रहना चाहता हूँ, पर्थ स्कोर्चेर्स के लिए खेलना, जहा मैं रहता हूं और जहा से मैंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की मेरे लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता”.

 

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए जॉनसन ने कहा, कि

 “ ट्वेंटी 20 क्रिकेट खेलना रोमांचक है, काफी लोगों से मुझे सुनने को मिला की बिग बैश कितना बड़ा और लोकप्रिय हो गया है, केवल दर्शकों के नज़रिए से ही नहीं बल्कि खिलाड़ी के नज़रिए से भी. यह खेल अब और बड़ा ही होने वाला है और अच्छा है, कि मैं इसका हिस्सा हूँ”.

 

पर्थ स्काचर्स ने जॉनसन को पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग की जगह टीम में शामिल किया है, हॉग अब मेलबर्न के लिए खेलेंगे. जॉनसन का कहना था, कि वो उत्साहित है पर्थ के युवा तेज़ गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए, जहाँ जोल पेरिस भी है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है.

Advertisment
Advertisment

जॉनसन ने माना कि वो युवा गेंदबाजों को एक सही दिशा की ओर ले जाना चाहते है और साथ ही उनके साथ खेल कर जितना अनुभव दे सके उतनी कोशिश करेंगे, जॉनसन ने कहा कि वो कोचिंग पर ध्यान दे रहे है, लेकिन साथ ही वो खेल का आंनंद भी लेना चाहते है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...