भारत में शॉन मार्श को नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए : जस्टिन लैंगर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23, फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है, जिसका दोनों ही टीमों के खिलाड़ी और दोनों ही देशो के दर्शक बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ऑस्ट्रेलिया को मिला एक और मिचेल जॉनसन

इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही जस्टिन लैंगर ने शॉन मार्श की बढ़ाई करते हुए कहा है, “शॉन मार्श उपमहाद्वीप के लिए बहुत ही अनुभवी और अच्छे बल्लेबाज़ है, इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए.”

Advertisment
Advertisment

शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही शॉन मार्श चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद उनके चोट के उभरने के बाद उन्हें भारत दौरे के लिए फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल कर लिया गया.

ऑस्ट्रेलिया टीम में देखा जाये, तो बल्लेबाज़ी क्रम में सिर्फ 6 नंबर पर ही जगह खाली है, इसलिए जस्टिन लैंगर ने उस नंबर के लिए शॉन मार्श का नाम दिया है. पिछली कुछ सीरीज में लगातार 6 नंबर पर खिलाड़ी बदलते हुए नज़र आ रहे है. जिसमें कभी मिचेल मार्श, कभी हिल्टन कार्टराइट, कभी निक मेडिन्सन और कभी कैल्लम फर्गुसन खेलते हुए नज़र आये है.

ज्यादातर शॉन मार्श ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ी करते है, लेकिन जब से मैट रेंशा ने ऑस्ट्रेलिया टीम में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी जगह पक्की की है, तब से शॉन मार्श को मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी के लिए सोचना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 4-0 से हारेंगी : सौरव गांगुली

शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से 19 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 40 के औसत के साथ 1325 रन बनाये है, जिसमे उनके 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. शॉन मार्श ने उपमहाद्वीप में श्रीलंका के खिलाफ़ भी 2 शानदार शतक लगाये थे.

Advertisment
Advertisment