KRK रिव्यू: कमाल राशिद खान का खुलासा पाकिस्तान जीती नहीं है उसे जीताया गया है चैम्पियन्स ट्राफी 1
PC: GETTY IMAGES

चैम्पियंस ट्रॉफी में जिस तरह का निर्णय इस बार आया है, शायद ही इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले किसी ने इसकी भविष्यवाणी की होगी फाइनल मैच में भारत के हार जाने के बाद काफी सारे लोगो ने इस बात को भी कहा, कि ये मैच फिक्स था, क्योकि पाकिस्तान जैसी कमजोर टीम भारत को कैसे हर सकती है, वहीं काफी सारे लोग कोहली के टॉस को जीतने के बाद गेंदबाजी करने के निर्णय को भी गलत करार दे रहे है.खुला बड़ा राज: विराट कोहली और धोनी ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के इन अधिकारियों की वजह से भारत को करना पड़ा हार का सामना

केआरके ने किया रीव्यू

Advertisment
Advertisment
KRK रिव्यू: कमाल राशिद खान का खुलासा पाकिस्तान जीती नहीं है उसे जीताया गया है चैम्पियन्स ट्राफी 2
photo credit : Getty images

जाने माने अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर कमाल राशिद खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैच का रीव्यू करते हुये कहा कि “मैंने इस मैच से पहले ही कह दिया था कि इस बार पाकिस्तान की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतेगी, क्योकि इस तरह से उसे फाइनल मैच में पहुंचाया गया है, वह सभी ने देखा वही दूसरी तरफ से भारत की टीम भी फाइनल मैच में पहुँच गयी और ये एक बड़ा मुकाबला बना दिया गया. जिसके बाद पाकिस्तान की इस मैच में जीता दिया गया, क्योकि उनके यहाँ पर क्रिकेट की काफी बुरी दशा हो गयी थी, जिसके लिए उसे जीवित करने के लिए उन्हें इस ट्रॉफी में जीताना जरुरी था.”

बीसीसीआइ ने दिया निर्देश हार जाने का

KRK रिव्यू: कमाल राशिद खान का खुलासा पाकिस्तान जीती नहीं है उसे जीताया गया है चैम्पियन्स ट्राफी 3
©Getty Images

कमाल आर खान ने अपने इस वीडियों में आगे कहा कि

 

Advertisment
Advertisment

“इस मैच में काफी अधिक सट्टा लगा था, जिसके बाद दुबई में बैठे बॉस ने बीसीसीआइ से बात की और उसके बाद बीसीसीआइ ने भारतीय खिलाड़ियों को इस बात का निर्देश दिया, कि उन्हें इस फाइनल मैच में हराना है, जिसके बाद कोहली जिनको पता था कि पाकिस्तान की टीम स्पिन अच्छा खेलती है, इसके बावजूद उन्होंने टीम में उमेश यादव को शामिल नहीं किया और कोहली ने टॉस जीतते ही पाकिस्तान को बल्लेबाजी सौंप दी, जबकि पाकिस्तान भी खुद बल्लेबाजी करना चाहता था.” 

 

मसान फेम रिचा चड्ढा ने आखिर दूसरे मर्दो को क्यों दी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सीखने की सलाह

कोहली ने दिया आसान कैच

KRK रिव्यू: कमाल राशिद खान का खुलासा पाकिस्तान जीती नहीं है उसे जीताया गया है चैम्पियन्स ट्राफी 4
photo credit : Getty images

केआरके ने आगे कहा कि “जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो उस समय सबसे पहले रोहित शर्मा ने अपना पैड आगे किया और आउट होकर चलते बने, जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये कोहली ने पहले एक आसान सा कैच स्लिप में दिया, लेकिन जब वो कैच छूट गया, तो उसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर फिर आसान सा कैच थमा दिया, जिससे साफ़ पता चलता है कि ये मैच पूरी तरह से फिक्स था.” पाकिस्तान से मिली हार के बाद इस दिग्गज भारतीय को टीम में नहीं चाहते है विराट कोहली, किया सीओए से मुलाकात

यहाँ पर देखिये केआरके का पूरा वीडियों