क्रिकेटर अभिनेता का कार्डिक अटैक से निधन, बॉलीवुड और खेल जगत में शोक की लहर 1

बॉलीविड जगत गममीन माहौल में डूब गया है।  बॉलीवुड को भारी क्षति हुई है जब कन्नड अभिनेता और क्रिकेटर रहे ध्रुव शर्मा का निधन हो गया। भले ही ध्रुव शर्मा कन्नड़ अभिनेता थे लेकिन इसनी मौत की खबर ने बॉलीवुड में भी शोक की लहर फैला दी है। कन्नड़ अभिनेता ध्रुव शर्मा को कार्डिक अटैक का सामना करना पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

क्रिकेटर अभिनेता का कार्डिक अटैक से निधन, बॉलीवुड और खेल जगत में शोक की लहर 2

Advertisment
Advertisment

कन्नड़ अभिनेता ध्रुव शर्मा का कार्डिक अटैक से निधन

ध्रुव शर्मा फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग में भी कर्नाटक बुलडोजर की टीम के लिए क्रिकेट भी खेल चुके हैं। ध्रुव शर्मा को 35 साल की उम्र में इस कार्डिक अटैक का सामना करना पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई ध्रुव शर्मा के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर सी है। ध्रुव शर्मा के निधन के बाद पूरा फिल्म जगत शोक में तो है हि साथ ही उन्हें इस खबर को लेकर आश्चर्य भी हुआ है। ध्रुव शर्मा को किसी भी तरह की कोई बीमारी भी नहीं थी।ऐसा क्या हुआ जो विराट कोहली के वजह से शिखर धवन ने कर लिया था क्रिकेट छोड़ने का फैसला, कोच के समझाने पर रुके गब्बर

क्रिकेटर अभिनेता का कार्डिक अटैक से निधन, बॉलीवुड और खेल जगत में शोक की लहर 3

ध्रुव शर्मा के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

Advertisment
Advertisment

कन्नड अभिनेता ध्रुव शर्मा के इस तरह से मौत आने के बाद पूरा भारतीय फिल्म जगत अपनी ओर से संवेदनाएं प्रकट कर रहा है। ध्रुव शर्मा को शनिवार को कार्डिक अटैक आया था दरअसल शनिवार को ध्रुव शर्मा अचानक से अपने घर पर ही नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल पहुंचया। लेकिन अस्पताल में जाने का कोई फायदा नहीं हुआ और ध्रुव शर्मा की सांसे रूक गई।

https://twitter.com/priyamani6/status/892236800827183104?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2F35-year-kannada-actor-dhruv-sharma-dies-of-cardiac-arrest-with-multiple-organ-failure

 

ध्रुव की मौत से परिवार को लगा सदमा

आपको बता दें कि ध्रुव शर्मा 35 साल के थे जिसने घर में उनके माता-पिता के साथ ही उनकी पत्नी और दो बेटियां भी हैं। ध्रुव शर्मा के इस तरह से दुनिया से अलविदा कहने के बाद उनके परिवार में सभी लोग सदमें में हैं। ये भी बताया जा रहा है कि ध्रुव शर्मा को कार्डिक अटैक आने के कारण उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद उनको हार्ट अटैक आया और हमेशा के लिए दुनिया को छोड़ चल दिए।बीसीसीआई की वजह से फिर ओलम्पिक में शामिल नहीं हुआ क्रिकेट, जाने क्या है वो वजह जो बीसीसीआई कर रही विरोध

क्रिकेटर अभिनेता का कार्डिक अटैक से निधन, बॉलीवुड और खेल जगत में शोक की लहर 4