इस बार कानपुर में आईपीएल मैच में लगेगा बॉलीवुड का तड़का 1

आईपीएल की सबसे अच्छी बात यह है कि यह देश के छोटे शहरों तक इस खेल कों पहुंचा रहा है और इसी कड़ी में सभी टीमों ने अपने होंम ग्राउंड के लिए देश के अधिकतर मैदानों को चुना है और आईपीएल में खेलने वाली गुजरात लायंस ने राजकोट के अलावा कानपुर के ग्रीन पार्क को भी अपना होम ग्राउंड बनाया है.

पिछले आईपीएल सीजन में पदार्पण करने वाली गुजरात लायंस की टीम ने कानपुर में अपने दो मैच खेले थे जिसमे उन्हें वहां के लोगों का काफी समर्थन मिला था और टीम ने अपने दोनों ही मैच इस मैदान पर जीते थे और प्लेऑफ में जगह बना पाने में कामयाब हो सकी थी.गुजरात लायंस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों पर भड़के टीम के कोच और कहा

Advertisment
Advertisment

देश के इस सबसे पुराने टेस्ट सेंटर की एक खास बात यह है, कि यहाँ के लोगों को इस खेल से बेहद ही प्यार है और वे इसे हर बार जाहिर भी करते है इसी कारण पिछली बार काफी टीमों के मालिकों ने इस मैदान को अपना होम ग्राउंड बनाने के लिए कहा था, जिसमे पंजाब और मुंबई की टीम सबसे आगे थी.

गुजरात की टीम में अधिकतर उत्तर प्रदेश से खेलने वाले खिलाड़ी है जिसमे उनके कप्तान सुरेश रैना भी इसलिए इनको इस मैदान की अच्छी समझ है और यहाँ पर टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करती है, इसलिए इस बार भी इस मैदान पर गुजरात की टीम अपने दो मैच खेलेगी जिसमे पहला मैच 10 मई और दूसरा 13 मई कों होगा.गुजरात लायंस के कोच ब्रैड हॉज ने दिया पहले मैच से पहले बड़ा बयान

गुजरात लायंस के सीईओ कर्नल अरविंदर सिंह ने बताया, कि 10वें संस्करण में गुजरात लायंस द्वारा ग्रीनपार्क को होमग्राउंड बनाने का करार समाप्त हो जाएगा 11वें संस्करण में दोबारा से करार होगा तब ग्रीनपार्क को फिर से  विकल्प के रूप में लिया जाएगा 10वें संस्करण में आइपीएल की आठ टीमें खेल रही हैं जबकि 11वें संस्करण में यह संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी.

उस समय और अधिक मैदानों की आवश्यकता होगी और उस समय संभव है कि ग्रीनपार्क के अलावा प्रदेश में लखनऊ और गाजियाबाद में बने मैदानों को भी कुछ मैच मिलें ग्रीनपार्क में नौवें सीजन में दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पोंस मिला था, ऐसे में हम अगले करार में ग्रीन पार्क को फिर से अपना होम ग्राउंड बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.

Advertisment
Advertisment

वहीँ ग्रीनपार्क में चल रही इस आईपीएल सीजन मे होने वाले दो मैचों की तयारियों को लेकर सोमवार को कानपुर आये गुजरात लायंस के अधिकारी 10 और 13 मई के मैचों की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, तथा 20 अप्रैल से इन दोनों मैचों के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.आईपीएल शुरू होते ही सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस के होम ग्राउंड पर दिखा कालाबजारी

वहीँ गुजरात लायंस की अंकिता मलिक ने बताया कि गुजरात की टीम आठ मई की शाम या नौ मई की सुबह कानपुर पहुंच जायेंगी और 14 मई की सुबह कानपुर से वापस लौटेगी  पिछले साल लायन्स को समर्थन करने के लिये संजय दत्त आये थे.

इस बार अंकिता ने बताया कि कानपुर के ग्रीन पार्क में गुजरात टीम के समर्थन में कुछ फिल्मी सितारे आएंगे  दर्शकों के मनोरंजन के साथ उनके खान पान और अन्य सुविधाओं का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा.