14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया एक और तूफानी शतक, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जगह हुई पक्की 1

तमिलनाडु और इंडिया बी के बीच विज़ाग में खेले जा रहे देवधर ट्रॉफी फाइनल में तमिलनाडु के 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने तूफ़ानी शतक जड़ा.

भारत के सबसे प्रतिष्ठित घरेलु एकदिवसीय टुर्नामेंट देवधर ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया.  विराट कोहली के लिए ये क्या बोल गए दिनेश कार्तिक

Advertisment
Advertisment

कप्तान के बल्लेबाज़ी चुनने के बाद सलामी बल्लेबाजों ने ख़राब शुरुआती दी और 24 रनों पर एक के बाद के दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन वापसी लौट गए.

39 रनों पर 3 अहम विकेट गवाने के बाद एन जगादीसन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला और स्कोर को 150 के पार पहुचाया. इस दौरान तमिलनाडु के दिग्गज बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने 77 गेंदों पर तूफ़ानी शतक लगाया.

दिनेश कार्तिक ने मैच में 91 गेंदों पर 14 चौको और 3 छक्को की मदद से 126 रनों की शानदार पारी खेली.  विडियो : रिद्धिमान साहा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने पकड़ा साल का सर्वश्रेष्ठ कैच

दिग्गज बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में अपने करियर की ड्रीम फॉर्म हैं. कार्तिक ने विजय हजारे ट्राफी के दौरान भी शानदार बल्लेबाज़ी की थी. विजय हजारे ट्राफी में कार्तिक ने 9 मैचो में 86.71 की शानदार औसत से 607 रन बनाये थे.

Advertisment
Advertisment

मौजूदा देवधर ट्रॉफी में भी दिनेश कार्तिक ने 3 मैचो मे एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक 247 रन बनाये, इस दौरान कार्तिक की औसत 82.33 और स्ट्राइक रेट 115 का रहा हैं.

आईपीएल से ठीक पहले दिनेश कार्तिक की शानदार फॉर्म गुजरात लायंस के लिए अच्छी ख़बर होगी. कार्तिक अगर अपनी शानदार फॉर्म आईपीएल में भी कायम रखते है तो शायद वह जल्द ही भारतीय टीम में दोबारा खेलते हुए दिखाई दे.  चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से जुड़ सकते है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 71 एकदिवसीय मैचो में 27.93 की औसत से 1313 रन बनायें है, इस दौरान कार्तिक ने 7 अर्धशतकीय पारिया भी खेली हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.