यह पारी खेलने के बाद खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूँ: जाधव 1

शनिवार, 8 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग का 5वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के बीच खेला गया. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहाँ आरसीबी की टीम के कप्तान शेन वाटसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

टॉस जीतकर मेजबान आरसीबी की टीम ने अपने 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर बनाया. एक समय ऐसा लग रहा था, कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम मैच को जीत लेंगी. मगर ऐसा ना हो सका.

Advertisment
Advertisment

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 142/9 का स्कोर बनाया और एक रोमांचक मैच 15 रनों से हर गयी. #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

आरसीबी के लिए आक्रामक पारी खेलने वाले केदार जाधव को ‘‘मैन ऑफ़ द मैच” का अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड पाने के बाद केदार जाधव ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, कि

”मुझे यह पारी खेलकर बेहद अच्छा लग रहा हैं. मैं पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा घ्यान दे रहा हूँ और यह पारी खेलकर सातवें आसमान पर खुद को महसूस कर रहा हूँ. जब मैं 15 साल का था, तब गेंद को केवल 30 यार्ड के बाहर तक ही मार पाता था.” मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद भावुक हुए केदार जाधव कैमरे के सामने ही परिवार को समर्पित किया मैन ऑफ़ द मैच

केदार जाधव ने आगे कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”मैं बस गेंद का इंतजार कर रहा था और उसके बाद ही उस पर क्या करना हैं इस बात पर सोच रहा था. मुझे पता हैं, कि मेरा कद छोटा हैं, लेकिन अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहा हूँ और लगातार जिम में मेहनत करता हूँ. जब टीम में आपके सबसे बढ़िया खिलाड़ी ना खेल रहे हो, तब आपको जिम्मेदारी लेनी ही पड़ती हैं. मैं टूर्नामेंट में आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहुंगा.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.