पुणे वनडे के हीरो केदार जाधव ने कहा, मैं फिट हूँ और अगले मैच में खेलूँगा 1

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला वनडे मैच समाप्त हो चूका हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जहन में अभी भी टीम के कप्तान विराट कोहली और मैच के असली हीरो केदार जाधव के चौके और छक्कें में उमड़ रहे हैं.

आपकों बता दे, कि मेजबान भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए विशाल और चुनौतीपूर्ण 351 रनों का लक्ष्य मिला था और भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर, पहला वनडे मैच जीत लिया. महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब विराट कोहली की वजह से अपने करियर के अंत पर खड़ा है यह खिलाड़ी  

Advertisment
Advertisment

एक समय भारतीय टीम के लिए जीत बिलकुल नामुमकिन लग रही थी, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने लाजवाब शतकीय पारियां खेलकर मैच को भारतीय टीम का पक्ष में मोड़ दिया.

मध्यक्रम के बल्लेबाज़ केदार जाधव ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और मैदान में अपना खेल का जलवा बिखेरा, वह वाकई में देखने लायक रहा. केदार जाधव ने लाजवाब 120 रनों का योगदान दिया. केदार जाधव की पारी के दौरान एक वक़्त ऐसा भी आया, जहाँ लग रहा था, कि अब केदार जाधव को मैदान से बाहर जाना पड़ेगा. टीम में शिखर धवन के चयन को लेकर खुलकर बोले विराट कोहली

दरअसल जब केदार जाधव मैदान पर जमकर चौके और छक्कों की बारिश कर रहे थे, तभी आतिशी पारी खेलते वक़्त, उनके पैर में हल्का सा क्र्म्प आ गया था. यही नहीं केदार जाधव को रन भागने में भी तकलीफ़ हो रही थी. सभी को डर लगने लगा था, कि अगर केदार मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गये तो भारतीय टीम कहीं मैच ना हार जाएँ.

मगर केदार ने ऐसा नहीं किया और आपनी शानदार पारी को जारी रखा. मैच समाप्त होने के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे, कि केदार जाधव शायद अगला वनडे मैच ना खेल पायें और कहीं सीरीज से भी बाहर ना हो जाये. मगर मैच खत्म होने के बाद केदार जाधव ने सभी बातों से पर्दा उठा दिया. केदार जाधव ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”बल्लेबाज़ी के दौरान मेरे पैर में क्र्म्प आ गया था, लेकिन मैं अभी पूरी तरह से फिट हूँ.”

अब जब केदार जाधव ने ही कह दिया हैं, कि वो अगले मैच के लिए फिट हैं तो चिंता की कोई बात ही नहीं हैं. केदार जाधव ने पुणे में जो शतक बनाया, वह उनके करियर का दूसरा शतक रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.