आयरलैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन पर बुधवार को ब्रिसबेन में युएई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आईसीसी की आचार संहिता का उलंघन करने की वजह से जुर्माना लगा दिया गया है.

केविन ओ ब्रायन को प्लेयर सहायता कर्मी की धारा 2.1.3 का दोषी पाया गया था, जिसका मतलब है “एक अन्तर्राष्ट्रीय मैच में अम्पायर के फैसले पर असंतोष दिखना”

Advertisment
Advertisment

यह घटना 48 वें ओवर के पहली गेंद की है, जब ब्रायन गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने पहली गेंद को स्टंप से बहुत दूर फेंका था, और अम्पायर द्वारा वाइड दिये जाने पर वो अम्पायर से दूसरी गेंद फेंके जाने तक बहस करते रहे. अंत में केविन ओ ब्रायन ने अपनी गलती स्वीकार की थी और अम्पायर के फैसले को सही ठहराया था.

केविन ओ ब्रायन पर यह जुर्माना दोनों फिल्ड अम्पायर माइकल गफ और निगेल लोंग ने तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेनाऔर चौथे अंपायर बिली बोडेन के साथ मिलकर लगाया था.

इस नियम के तहत दोषी पाये जाने पर उस खिलाड़ी को अधिकारिक फटकार के बाद छोड़ा जा सकता है, या उससे उसके मैच फीस का 50% जुर्माने के रूप में लिया जा सकता है.