पीटरसन ने किया बांग्लादेश का अपमान, और फिर ताज हमले पर बीसीसीआई कों लेकर दिया बड़ा बयान 1

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ केविन पीटरसन अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है. उन्होंने सबसे ज़्यादा सुर्खिया 2005-06 में बटौरी थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के विरुद्ध रन बनाये थे और इंग्लैंड को एशेज जिताने में एक अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़े : बुरी खबर: भारत और वेस्टइंडीज़ के टी-20 मैच का मज़ा किरकिरा कर सकती है बारिश

Advertisment
Advertisment

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक टीम को बांग्लादेश भेजा था सुरक्षा जांच का जायेज़ा लेने. और उन्होंने यह साफ़ कर दिया कि सुरक्षा के इन्तजाम पुख्ता हैं, और इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर आएगी.

यह भी पढ़े : इयान बेल को टीम से बाहर रखने पर पीटरसन और वाटसन ने कुक को किया ट्रोल

लेकिन इस पर केविन पीटरसन का कहना है, कि

“बांग्लादेश इस समय एक ऐसी जगह है जहाँ, मैं अगले छह हफ़्तों के लिए नहीं जाना चाहूँगा.” ESPNCRICINFO को दिए एक इंटरव्यू में पीटरसन ने बताया.

Advertisment
Advertisment

पीटरसन ने आगे कहा कि शायद नई एकदिवसीय टीम को वहा जाने में कोई समस्या ना हो लेकिन अनुभवी टेस्ट टीम को ज़रूर होगी. जो खिलाड़ी उम्र में बड़े है उनके पास परिवार और बच्चों की भी ज़िम्मेदारी है और शायद इसलिए वो सभी इस समय बांग्लादेश का दौरा नहीं करना चाहेंगे.

यह भी पढ़े : तमीम चाहते हैं बांग्लादेश खेले ज्यादा टेस्ट मैच

एलेस्टर कुक के लिए यह निर्णय लेना बेहद ही मुश्किल होगा कि क्या वो इस दौरे पर जाना चाहेंगे या नहीं जाना चाहेंगे. लेकिन अगर सभी खिलाड़ी जा रहे हो तो आप ऐसे किसी दौरे से नाम वापस नहीं ले सकते.

पीटरसन 2008 में इंग्लैंड टीम के कप्तान थे जब भारतीय दौरे के दौरान टीम दौरा बीच में छोड़ कर वापस चली गयी थी, उस दौरे को याद करते हुए पीटरसन ने लंदन के एक अख़बार ‘डेली मेल’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि

यह भी पढ़े : रॉय और रूट चमके, पहले एकदिवसीय में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 44 रनों (D/L) से हराया

“भारत का दौरा उस समय तनावपूर्ण और डरावना था. मैं यही सोचता हूं की काश में उस टीम का कप्तान ना होता, क्योंकि एक ऐसी टीम की कप्तानी करना जिसमे कई खिलाड़ी ऐसे हो जिनके बच्चे और परिवार हो बहुत ही मुश्किल होता है.”

“टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो भारत वापस जाना चाहते थे और कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो भारत वापस नहीं जाना चाहते थे, लेकिन कुछ रिश्ते होते है दो देशों और उनके बोर्ड्स के बीच जिन्हें आप ख़राब नहीं करना चाहते, और बीसीसीआई और ईसीबी के रिश्ते भी कुछ उसी तरह है, जिसकी वजह से आप चाह कर भी दौरे से नाम वापस नहीं ले सकते.आप किसी भी कीमत पर बीसीसीआई को नाराज़ नहीं करना चाहेंगें और मैं अभी भी सोचता हूं कि मैं उस समय कप्तान ना होता तो बेहतर रहता.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...