एक और भारतीय क्रिकेटर ने किया दूसरे देश का रुख, अब इस देश से खेलता हुआ नज़र आएगा ये खिलाड़ी 1

हैदराबाद के पूर्व विकेटकीपर इब्राहिम खलील और पूर्व विंडवर्ड आइलैंड के लेग स्पिनर और बल्लेबाज़  कैमिअस अलेक्जेंडर को यूगांडा में होने वाली आईसीसी डब्लूसीएल डिवीजन थ्री के लिए 14 सदस्य टीम में शामिल किया हैं ।

खलील और अलेक्जेंडर टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों में से हैं, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर नौशाहुश केनजीज भी शामिल हैं। नवंबर में डब्लूसीएल डिवीजन टीम में  एक अन्य बदलाव किया गया हैं. ऑलराउंडर मृणाल पटेल को फिर टीम में बुलाया गया. घरेलू क्रिकेट में पदार्पण से ही पता चल गया था, कि सचिन आगे चलकर करेंगे बड़ा धमाल, देखें पहले मैच में कैसा था क्रिकेट के भगवान का प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

टीम के पूर्व बल्लेबाजों अब्दुल्ला सईद और रवि टिब्लाला और बाएं हाथ के स्पिनर दानिश अहमद और प्रशांत नायर को टीम से ड्राप कर दिया हैं.

डिवीजन थ्री के लिए खलील के पास आधिकारिक तौर पर “ग्रीन कार्ड” हैं. जिससे वो अमेरिका के लिए खेल सकते हैं. वहीँ अलेक्जेंडर 2012 से अमेरिका में रह रहें हैं. चार साल से अमेरिका के निवासी के रूप में अलेक्जेंडर ने अपना स्थान अर्जित किया.  खलील और अलेक्जेंडर दोनों मध्य-क्रम में बल्लेबाज़ी करेंगे. देश के सैनिकों के लिए वीरेंद्र सहवाग ने दिया बेहद ही खास संदेश, जिसे सुनकर आप भी हो जायेंगे इस दिग्गज खिलाड़ी के कायल

कुछ कोच पबडू दसायानाके ने टीम के चयन को लेकर कहा, कि टीम में इन दोनों खिलाड़ियों के आने से हमारा मध्यक्रम मजबूत हुआ हैं. ये दोनो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हमारे मध्यक्रम में पहले से ही काफी समस्या थी. ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं, कि इन दोनों के आने से टीम की ये परेशानी खत्म हो जाएगी.

संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम 

Advertisment
Advertisment

स्टीवन टेलर (कप्तान), कैमिलिस अलेक्जेंडर, टिमरो एलन, एलेक्स एम्स्टर्डम, फहद बाबर, अमेयम डोडसन , एल्मर हचिन्सन, नोहशुश कैंजिज, इब्राहिम खलील , अली खान, मृणाल पटेल, टिमिल पटेल, यसी सिंह, निकोलस स्टैंडफोर्ड.