पहली बार आईपीएल जीतने के लिए तैयार हुई किंग्स XI पंजाब की टीम 1

आईपीएल 10 की बोली खत्म हो गई है और 5 अप्रेल से शुरू होने वाले इस सीजन में दूसरी टीमों से दो-दो हाथ करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी सेना तैयार कर दी है। बॉलीवुड अदाकारा प्रिटी जिंटा की पंजाबी टीम अब इस साल भांगड़ा खेलने को बेताब है। 2014 के आईपीएल सीजन में रनर अप  बनने के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं की है लेकिन इस बार मुरली और वीरू की जुगलबंदी से पंजाब आगे तक जाना चाहेगा।किंग्स इलेवन पंजाब के रणनीतिकार होंगे सहवाग

आईपीएल 10 के लिए हुई निलामी में वैसे तो किंग्स इलेवन पंजाब ने इतना कोई भारी खिलाड़ी तो नहीं खरिदा है, लेकिन इंग्लैंड के सीमित ओवर क्रिकेट के कप्तान इयोन मोर्गन को अपनी सेना का हिस्सा बनाया है। साथ ही कीवि ओपनर मार्टिन गुप्टिल को भी अपनी टीम में जगह दी है वहीं गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरूण आरोन को शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

लेकिन इस टीम ने 3 करोड़ रूपये देकर तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी. नटराजन जैसे अनजान नाम को शामिल करके सबको चौंकाया है। साथ ही न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मैट हेनरी को अपनी टीम में जोड़ा है, इसके अलावा कोई बड़ा नाम इस टीम में शामिल नहीं हैं. वीरेंद्र सहवाग के एक और साथी ने थामा किंग्स xi पंजाब का हाथ, मिली अहम जिम्मेदारी

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस प्रकार है-

मुरली विजय(कप्तान), मनन वोहरा, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, डेविड मिलर, अनुरित सिंह, मार्टिन गुप्टिल, इयोन मोर्गन, मैट हेनरी, रिद्धिमन साहा, गुरकिरत सिंह मान, मरकस स्टोइनिस, निखिल नाइक, प्रदिप साहु अक्षर पटेल, संदिप शर्मा, मोहित शर्मा, केसी करिअप्पा,  शार्दुल ठाकुर, स्वपनिल सिंह ,अरमान जाफर,  टी. नटराजन, वरूण आरोन, डैरेन सैमी, राहुल तवाटिया, रिंकु सिंह.