भारतीय टीम और दिल्ली को छोड़ इस टीम के कोच बने भारत के सबसे सफल कोच गुरु गैरी क्रिस्टन 1
pc: google

ऑस्ट्रेलिया में हर साल होने वाली टी20 लीग बिग बैश लीग की फ्रैंचाइज़ी होबार्ट हरिकेन्स ने अभी अभी अपनी टीम के हेड कोच में बदलाव किया है. होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने पिछले कुछ समय से बिग बैश लीग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, इसी वजह से होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने अपनी टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए कोच में बदलाव किया है. राजस्थान की रणजी टीम से जुड़ेंगे गैरी क्रिस्टन

बिग बैश लीग की फ्रैंचाइज़ी होबार्ट हरिकेन्स ने अभी अभी साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी क्रिस्टन को अपनी टीम का हेड कोच चुना है. खबरों के मुताबिक, होबार्ट हरिकेन्स ने गैरी क्रिस्टन को अगले 2 साल के लिए नियुक्त किया है.

Advertisment
Advertisment

गैरी क्रिस्टन भारतीय टीम के उस समय कोच थे, जब भारतीय टीम ने 2011 में 28 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. भारतीय टीम ने जब वह वर्ल्ड कप जीता था, तो उसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ साथ कोच गैरी क्रिस्टन का भी बहुत बड़ा हाथ माना जाता था. अंपायर के साथ बिग बैश लीग के उलझने के कारण केविन पीटरसन पर लगा जुर्माना

गैरी क्रिस्टन ने आईपीएल में भी कोच पद संभाला है. बिग बैश लीग की फ्रैंचाइज़ी होबार्ट हरिकेन्स के लिए अब तक कोच पद को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेमियन राइट संभाल रहे थे, लेकिन टीम के ख़राब प्रदर्शन और डेमियन राइट के कॉन्ट्रैक्ट के ख़त्म हो जाने के बाद होबार्ट हरिकेन्स के टीम मैनेजमेंट ने इस बड़े फैसले का ऐलान किया है.

अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बात करे, तो घरेलू क्रिकेट में भी एक टीम अपने पद के लिए कोच ढूढ़ रही है. उस टीम का नाम है क्रिकेट तस्मानिया. क्रिकेट तस्मानिया ने अभी अभी अपने कोच डान मार्श को बर्खाश्त कर दिया है, क्योंकि पिछले बहुर समय से क्रिकेट तस्मानिया का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी ख़राब चल रहा है.      बिग बैश लीग के साथ नया करार नहीं कर सकते आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी