इस खिलाड़ी को रिलीज करना चाहते थे कोलकत्ता नाइटराइडर्स, पहले ही मुकाबले में बना मैच विनर 1

केकेआर के सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने राजकोट स्टेडियम में धमाल कर दिया था. जब उन्होंने आईपीएल में पहले विकेट के लिए 184 की साझेदारी भी की थी.

इस दौरान क्रिस लिन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए , 93 रन बनाए. और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी हासिल किया.

Advertisment
Advertisment

हालांकि, केकेआर के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने दावा किया हैं, कि केकेआर ने क्रिस लिन को रिलीज करने का मन बना लिया था. लेकिन अचानक उन्होंने अपना फैसला बदल लिया.  Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

हॉग ने बताया, कि लिन भी नीलामी के लिए थे. लेकिन अचानक कोलकत्ता ने अपना फैसला बदल लिया और उन्हें अपनी टीम में रखने का फैसला कर लिया.

हॉग ने ये भी बताया की पोंटिंग क्रिस लिन को मुंबई की टीम में चाहते थे. वो लिन की ताकत को जानते हैं. उनकी नज़र में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त खिलाड़ी थे. लेकिन कोलकाता लिन की ताकत से पूरी तरह से वाकिफ नही थे. पर अच्छा हुआ, कि उन्होंने उसे रिलीज़ नही किया.      सचिन तेंदुलकर ने शेयर की वीरेंद्र सहवाग के साथ एक बेहद ही ख़ास तस्वीर, फैंस के सामने रखा एक ख़ास चैलेंज

लिन का बिग बैश में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा था. इसके बाद आईपीएल में लिन ने गुजरात के खिलाफ 93 रन की आतिशी पारी खेली थी. उन्होंने गंभीर के साथ मिल कर कोलकत्ता को 10 विकेट की शानदार जीत दिलाई थी.

Advertisment
Advertisment

क्रिस इससे पहले भी एक बार सुखियों में आ चुके हैं, लिन ने आईपीएल में बंगलौर के खिलाफ सीमा रेखा के पास एक शानदार कैच पकड़ा था, जिसकी वजह से बंगलौर वो मैच हार गया था.    अनिल कुंबले को हटा राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाने पर अब आया बीसीसीआई का बड़ा बयान

इस आईपीएल में लिन की शुरुआत बेहद शानदार रही हैं. ऐसे में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम लिन को ऑस्ट्रलियन वन डे टीम में जगह की रूप में मिल सकता हैं.