SW: प्लेयर रेटिंग- कोलकाता नाइट राईडर्स की रोमांचक मैच में शानदार जीत, जीत में खिलाड़ियों ने कुछ इस निभाया अपना रोल 1

आईपीएल के दसवें सत्र में सोमवार को पहले मैच में कोलकाता नाइट राईजर्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मैच खेला गया। घरेलु टीम दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे में दिल्ली डेयर डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ आकर्षक पारियों के दम पर 168 रन बनाए। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाईट राईडर्स बेहद ही रोमांचक मैच में एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

मनीष पांडे-(5/5)

Advertisment
Advertisment

कोलकाता नाईट राईडर्स के प्रतिभाशाली बल्लेबाज मनीष पांडे के बिना इस टीम का बल्लेबाजी क्रम अधूरा सा नजर आता है। केकेआर के सबसे अहम बल्लेबाज मनीष पांडे इस आईपीएल में भी अपने बल्ले से जबरदस्त धूम मचा रहे है। मनीष पांडे ने पिछले मैच में भी शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने में भूमिका अदा की। इस मैच में मनीष पांडे ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अंतिम दहलीज पर एक शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाकर ही लौटे। पांडे ने 49 गेंदो में 69 रन बनाए।

युसुफ पठान (5/5)

बडौदा के तूफानी बल्लेबाज युसुफ पठान ने कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए कई शानदार पारियां खेली है। युसुफ पठान भले ही लगातार अपने बल्ले का दम ना दिखाते हो लेकिन ये बल्लेबाज कभी भी विरोधी टीम के सामने मुश्किले पैदा कर सकता है। युसुफ पठान इस आईपीएल मेें अब तक तो अपना अदाज नहीं दिखा पाए है। ऐसे में उनसे इस मैच में कुछ उम्मीद थी। युसुफ इस मैच में उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शानदार पारी खेली। युसुफ ने 21 रन पर तीन विकेट गिरने का बाद मनीष पांडे से साथ चौथे विकेट के लिए 110 रनों का साझेदारी की। युसुफ ने इस मैच में 39 गेंदो में 59 रन बनाए।

नाथन काल्टर नाइल(5/5)

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद काल्टर नाईल इस आईपीएल में अब तक तो डगआउट की शान बढ़ाते ही नजर आए है। केकेआर के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के स्थान पर इस मैच में काल्टर नाईल को खेलने का मौका मिला। काल्टर नाईल ने अपने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। काल्टर नाईल ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 22 रन देकर  3 विकेट झटकेकेकेआर के खिलाड़ियों ने किया खुलासा, ये खिलाड़ी है उनके पसंदीदा क्रिकेटर

सुनिल नरेन (3.5/5)

कोलकाता नाईट राईडर्स के मिस्ट्री गेंदबाज सुनिल नरेन इस आईपीएल में तो अपनी गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे  रहे है। सुनिल नरेन ने इस आईपीएल में गेंदबाजी में भी बड़ा ही शानदार काम किया है। इस मैच में सुनिल नरेन ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की। नरेन ने इस मैच में अपने चार ओवर में केवल 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

क्रिस वोक्स- (3/5)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज इस आईपीएल में पहली बार खेल रहे है। इस आईपीएल में क्रिस वोक्स अपनी टीम कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इस आईपीएल में अब तक अच्छी गेंदबाजी करने वाले केकेआर के गेंदबाज ने दिल्ली के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की। क्रिस वोक्स ने इस मैच में अपने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया।

कुलदीप यादव(2/5)

भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का शानदार आगाज किया था। कुलदीप यादव अपने इसी शानदार आगाज को आईपीएल में भी जारी रखे हुए है। इस आईपीएल में कुलदीप ने बढ़ीया गेंदबाजी की है। पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए। कुलदीप ने इस मैच में तीन ओवर में 29 रन देकर कोई सफलता नहीं ले पाए।केकेआर के मनीष पांडे से ससनराईजर्स के खिलाफ मिलि जीत के बाद की इस खिलाड़ी की तारीफ

 गौतम गंभीर -(1/5)

कोलकाता नाईट राईडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अपनी टीम के लिए आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करते आ रहे है। कप्तान गौतम गंभीर इस आईपीएल में भी अब तक शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए गंभीर पर इस मैच में अपनी टीम के शुरूआती झटको के बाद जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन गौतम गंभीर ने इस मैच में अपने बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे पाए। गंभीर ने इस मैच में 12 गेंदो में 13 रन ही बनाकर आउट हो गए।

सूर्यकुमार यादव-(1/5)

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाईट राईडर्स के मुख्य खिलाड़ी के तौर पर अपने आप को साबित किया। सूर्यकुमार यादव इस आईपीएल में अब तक अपनी प्रतिभा पर खरे नहीं उतर पाए है। सुर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से निराश करते हुए अपनी टीम को जीताने का मौका खो दिया। सुर्या ने इस मैच में 9 गेंदो में 7 रन ही बनाए।

रॉबिन उथप्पा-(1/5)

कोलकाता नाईट राईडर्स टीम की सफलता में रॉबिन उथप्पा के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। रॉबिन उथप्पा इस आईपीएल में भी अपनी टीम के लिए शानदार काम कर हैं। इस आईपीएल के पिछले मैच में शानदार पारी खेलकर उथप्पा ने अपने दम पर मैच जीताया था। इस मैच में रॉबिन से फिर कुछ उसी प्रकार की उम्मीद थी लेकिन इस बार रॉबिन ने निराश किया और 2 गेंदो में 4 रन बनाकर आउट हो गए।विडियो : कैच छोड़ने पर उमेश यादव पर भड़कने वाले गौतम गंभीर उसी ओवर में कर बैठे ऐसी बड़ी गलती और फिर..

कोलिन डी ग्रैंडहोम (1/5)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलिन डी ग्रैंडहोम को  केकेआर के अहम खिलाड़ी आन्द्रे रसेल के स्थान पर आखिरी क्षणों में अपनी टीम में शामिल किया। कोलिन डी को पहले दो मैचौॆं में तो केकेआर ने खेलने का मौका नहीं दिया। लेकिन कोलिन डी ग्रैंडहोम पिछले दो मैचों से इस टीम में खेल रहे है। कोलिन ने इन मैचों में अबतक तो कुछ खास नहीं किया था। कोलिन ने इस मैच में भी निराश किया पहले गेंदबाजी में कोलिन ने 1 ओवर में 12 रन दिये। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में मिले मौके पर भी चूक गए और 1 रन ही बना पाए।

उमेश यादव -(1/5)

भारतीय टीम के नियमित तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले पूरे सीजन से क्रिकेट खेल रहे है। इस आईपीएल के पहले कुछ मैचों में आराम करने का बाद उमेश यादव ने कोलकाता के तीसरे मैच में वापसी की। उमेश ने इस आईपीएल में वापसी के साथ ही अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया। इस मैच में उमेश यादव की गेंदो पर जबरदस्त धुनाई हुई। उमेश ने इस मैच में अपने चार ओवरो में 53 रन दे डाले जिसकी एवज में 1 विकेट जरूर निकाला।IPL10: जब मनीष पांडे ने बना दिए 2 गेंदों में 18 रन