IPL10: KKR vs SRH: सनराइजर्स के खिलाफ रोबिन उथप्पा पहुंचे धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब 1

आईपीएल में आज दिन का पहला मुकाबला केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला गया. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया. जहाँ मेहमान टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.  आईपीएल की सबसे मशहुर होस्ट शिबानी दांडेकर ने कराया टॉपलेस फोटो शूट, फोटो हो रही है वायरल

टॉस हारकर पहले खेलते हुए मेजबान केकेआर की टीम ने 172-6 बनाया. गत विजेता टीम हैदराबाद के सामने 173 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल 155 रन ही बना सकी और 17 रनों के बेहद ही नजदीकी अंतर से यह मैच हार गयी. सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी हार रही.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र इस मैच में बने कुछ रिकार्ड्स पर:-

1} आईपीएल में एक विकेटकीपर के तौर पर रोबिन उथप्पा का यह 14वां अर्द्धशतक रहा. एक विकेटकीपर के रूप में आईपीएल में से ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले रोबिन उथप्पा दूसरे बल्लेबाज़ बने. उथप्पा से पहले एमएस. धोनी (16) अर्द्धशतक लगा चुके हैं. एडम गिलक्रिस्ट (13) का नाम इस सूचि में तीसरे स्थान पर आता हैं.

2} आईपीएल 10 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का चौथा मैच हैं और चारों के चारों मुकाबलों में राशिद खान ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल की हैं.  आईपीएल में सिर्फ ये खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनकी WAGS ने भी बिखेरी है चमक, देखे तस्वीरे

3} मनीष पांडे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपने 1,000 रन पूरे किये. केकेआर के लिए आईपीएल में 1,000 रन बनाने वाले मनीष पांडे दूसरे युवा बल्लेबाज़ रहे. मनीष पांडे ने यह उपलब्धि (27 साल 217 दिन) में हासिल की. मनीष से पहले मनोज तिवारी (27 साल 179 दिन) यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

4} भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने. भुवनेश्वर कुमार केकेआर के विरुद्ध (19) विकेट ले चुके हैं. भुवि के अलावा रविचंद्रन अश्विन केकेआर के खिलाफ (18) विकेट ले चुके हैं.

5} रोबिन उथप्पा ने आईपीएल में अपने 350 चौके पूरे किये.

6} रोबिन उथप्पा ने आईपीएल में अपनी 27 स्टंपिंग पूरी की. आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले दूसरे विकेटकीपर बेन रोबिन उथप्पा. इस मामले में आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता हैं. धोनी ने (28) स्टंपिंग के साथ चोटी पर हैं. बर्थ डे स्पेशल : रोबिन उथप्पा के बारे में कुछ ऐसी अनसुनी बाते जिन्हें आज तक नहीं जानते होंगे आप

7} हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर केकेआर की टीम यह लगातार 6टी जीत हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.