श्रीलंका के विरुद्ध खेली जाने वाली टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए माइकल क्लिंगर ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल 1

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के विरुद्ध खेली जाने वाली आगामी टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया हैं. टीम में दिग्गज घरेलु बल्लेबाज़ माइकल क्लिंगर सहित 4 नए खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं. घरेलु स्तर में लम्बे समय से शानदार प्रदर्शन के बाद क्लिंगर को ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यों की टीम में शामिल किया गया है.

पिछले कुछ वर्षो से क्लिंगर पर्थ स्कॉचर्स के लिए टी-ट्वेंटी में बेहद शानदार करते आये हैं. क्लिंगर ने टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 133 मैचो में 38.76 की औसत से 4225 रन बनायें है, जिस दौरान क्लिंगर ने 6 शतक भी लगायें हैं.श्रीलंका के खिलाफ टी -20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार है यह खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम के अंतरिम राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने क्लिंगर के चयन के बाद कहा,

“क्लिंगर बहुत अच्छे खिलाड़ी है और पिछले कुछ समय से अच्छी लय में भी हैं.”

ट्रेवर होन्स ने आगे कहा,

“क्लिंगर ने बिग बैश लीग में पहले भी टी-ट्वेंटी क्रिकेट में कई मजबूत प्रदर्शन किया है. इस वर्ष पर्थ स्कॉचर्स को बिग बैश जिताने में उनकी अहम भूमिका रही थी”.

माइकल क्लिंगर ने बिग बैश के फाइनल में सिड्नी सिक्सर्स के नाबाद 71 रनों की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

टीम के मुख्य खिलाड़ी भारत दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है, जिस कारण आरोन फिंच को टीम का कप्तान बनाया गया. टीम में क्लिंगर के पर्थ स्कॉचर्स टीम के साथी खिलाड़ी झए रिचर्डसन और एस्टन टर्नर और एडिलेड स्ट्राइकर के बिली स्टेनलेक को भी टीम में जगह दी गई हैं. क्रिस लीन को टीम में जगह दी गई है, हालाँकि गर्दन की चोट उन्हें सीरीज से बाहर कर सकती हैं.ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लैंगर ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की वकालत की

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा,

“ट्रेविस हेड और क्रिस लीन ने इस समर में बेहद शानदार प्रदर्शन किया लेकिन क्रिस का चयन उनकी फ़िटनेस पर निर्भर करता हैं. वह इस हफ्ते के अंत में विशेषज्ञ से बात करेगे उसके बाद सीरीज पर कोई फ़ैसला लेगे.”

टीम में बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेन डंक और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सीन अबोट को टीम में जगह नहीं मिली हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम:-

आरोन फिंच(कप्तान), पैट्रिक कमिंस, जेम्स फौल्क्नर, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, झए रिचर्डसनम, माइकल क्लिंगर, क्रिस लीन, टिम पैन, बिली स्टेनलेक, एस्टन टर्नर, एंड्रू तेय, एडम ज़म्पा

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.