ये है वर्तमान समय के 5 सर्वश्रेष्ठ फिल्डर, जिन्होंने दुनिया में जमाया अपना धाक, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी 1

क्रिकेट का हर एक फैन बल्लेबाजों द्वारा लगाये गए धुंआधार चौके-छक्कों को देखकर जितना आनंद उठाता है शायद उससे ज्यादा खुशी तब होता है जब अपनी टीम का कोई फील्डर सुपरमैन की तरह गेंद को लपककर नामुमकिन कैच को ले लेता है।

दुनिया में जाॅटी रोड्स से लेकर युवराज सिंह, किरेन पोलार्ड जैसे कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर मौजूद है, जिन्होंने गेंदबाजी या बल्लेेबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण स्तर पर भी जबरदस्त फील्डिंग के लिए हमेशा मशहूर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Image result for BEST CRICKET FIELDER

 

क्षेत्ररक्षण के दौरान चुस्त दुरुस्त नजर आने वाले इन फील्डरों ने कई अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान जानदार कैच लेकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के साथ दर्शको को चौका चुके हैं।

आज हम आपको ऐसे कुछ चुनिन्दा खिलाड़ियों के बारें मे ंबतायेगें, जिन्होंने विश्व स्तर पर क्षेत्ररक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है।

Advertisment
Advertisment

1.ब्रेडन मैक्कुलम

Image result for ब्रेंडन मैक्कुलम FIELDER

न्यूजीलैण्ड के 35 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ब्रेडन मैक्कुलम का फील्डिंग एरिया काफी जबरदस्त है। विकेट के पीॆछे हो या कवर्स में खड़े होकर क्षेत्ररक्षण करना हो, मैक्कुलम का कोई और फील्डर बराबरी नहीं कर सकता है। क्रिकेट के मैदान में मैक्कुलम अब तक 450 से ज्यादा शिकार कर चुका है।

2.अजिंक्य रहाणे

Image result for अजिंक्य रहाणे FIELDER

 

भारतीय टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक तरफ मेहमान आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं क्षेत्ररक्षण में कई असंभव से दिखने वाले कैच को लपककर कई अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का रूख अपनी टीम की तरफ कर लिया है।

अगर रहाणें के रिकाॅर्ड पर गौर किया जाए तो इन्होंने एक टेस्ट में 8 कैच लपकने वाले इकलौते खिलाड़ी बन चुके हैं। साथ ही मौजूदा समय में उनसे बेहतर स्लीप का कोई फील्डर नहीं है।

3.स्टीवन स्मिथ-

 

ये है वर्तमान समय के 5 सर्वश्रेष्ठ फिल्डर, जिन्होंने दुनिया में जमाया अपना धाक, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी 2

 

आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान एक शानदार बल्लेबाज के साथ एक सुपर क्षेत्ररक्षक फील्डर भी है। तेजी से डाइव करके गेंद को पकड़ने की अद्भुत कला और थ्रो करके गिल्लियों उड़ाने में माहिर स्टीवन नें अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर में कुल 79 और वनडे में 59 कैच लपककर अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज करा लिया है।

4.किरेन पोलार्ड 

ये है वर्तमान समय के 5 सर्वश्रेष्ठ फिल्डर, जिन्होंने दुनिया में जमाया अपना धाक, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी 3

6 फुट 6 इंच लंबे ट्रिनिडाड के खिलाड़ी किरेन पोलार्ड का खौफ जितना बल्ले से विपक्षी टीम को होता है, उससे ज्यादा कहर वो अपनी जबरदस्त फील्डिंग से भी मचा जाते हैं। बांउड्री लाइन पर उछल कर हैरतअंगेज कैच को लपकने की अद्भभूत कला रखने वाला वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने कई शानदार कैच लपककर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी।

5.रवीन्द्र जडेजा

Image result for BEST CRICKET FIELDER

 

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा जहां गेंदबाजी और बल्लेबाजी स्तर पर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हैं, वहीं क्षेत्ररक्षण में भी बेहद फुर्ती से गेंद को लपककर गेंद को विकेट पर थ्रो और असंभव से दिखने वाले कैच को लपकने के लिए काफी मशूहर है। उऩ्होंने अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान वनडे कैरियर में कुल 45 कैच और टेस्ट कैरियर में 25 कैच लपककर शानदार रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है।