भारत के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 1 कदम दूर है भारतीय कप्तान विराट कोहली 1
Indian captain Virat Kohli celebrates victory at close of play on the final day of the third and final Test match between Sri Lanka and India at the Sinhalese Sports Club (SSC) in Colombo on September 1, 2015. India defeated Sri Lanka by 117 runs in the third and final Test in Colombo to win a series on the island for the first time since 1993. AFP PHOTO / Ishara S. KODIKARA (Photo credit should read Ishara S.KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है. जहां  टीम को श्रीलंका के साथ 5 वनडे, 3 टेस्ट, और 1 टी20  मैच खेलना है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने श्रीलंका को 304 रन से हरा कर अपने नाम किया. इस तरह भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरूवार से कोलम्बो स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारत ने लगातार दूसरी बार टॉस जीता. भारत ने एक बार फिर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत अगर यह मैच अपने नाम करता है. तो कप्तान विराट कोहली के नाम एक और बड़ा कीर्तिमान जुड़ जाएगा.

कोहली बनेगे पहले कप्तान-

Advertisment
Advertisment

भारत के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 1 कदम दूर है भारतीय कप्तान विराट कोहली 2

तीन मैचो की टेस्ट सीरीज में भारत यदि दूसरा मैच अपने नाम करता है. तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा. और यदि ऐसा होता है तो पहले कोहली पहले ऐसे कप्तान होंगे जिसकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका में उसी की जमीं पर लगातार दो सीरीज अपने नाम की हों. इससे पहले टीम ने साल 2015 में कोहली की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इस दाैरान भारत ने श्रीलंका को उन्हीं की जमीन पर 2-1 से हराकर 22 साल बाद सीरीज पर कब्जा किया था. भारतीय टीम ने इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 1993 में श्रीलंका को मात दी थी.

कप्तान की वापसी से भारत को होगी मुश्किल-

भारत के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 1 कदम दूर है भारतीय कप्तान विराट कोहली 3

Advertisment
Advertisment

पहला टेस्ट मैच जीत कर भले ही भारत के हौसले बुलंद हों मगर भारत के लिए यह टेस्ट बिलकुल आसान नही होने वाला है. क्योंकि श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल की इस टेस्ट मैच में वापसी हो रही है. जो श्रीलंकाई टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. वहीँ स्पिनर रंगना हेराथ भी फिट हैं और दुसरे मैच में खेल रहे हैं. वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने को चोटिल असेला गुणरत्ने के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है.

यह है भारत की प्लेयिंग xi-

शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हरदीप पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

श्रीलंका की प्लेयिंग xi-

दीमथ करुणारत्ने, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, निरातोन डिकवेल (रंगना हेराथ), दिलानावन परेरा, मलिंडा पुष्पककुमार, नुवान प्रदीप.

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...