नंबर 1 ऑल राउंडर बनाने की ख़ुशी में विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को दिया एक नया नाम ट्वीट कर दी जानकारी 1
Indian cricket captain Virat Kohli raises a stump after winning the test cricket series against England in Chennai, India, Tuesday, Dec. 20, 2016. (AP Photo/Tsering Topgyal)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है, वो मिडिया के सामने भी इन दिनों अपनी टीम के खिलाडियों की खुलकर तारीफ कर रहे है.इंग्लैंड में बढ़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता, इस महिला खिलाड़ी ने किया शादी के लिए प्रपोज

उनकी इन्ही तारीफों के बीच अब कप्तान कोहली ने भारत के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को ट्विटर पर अपने एक ट्विट के जरिये बधाई दी है.

Advertisment
Advertisment

ये रहा कोहली का ट्विट जडेजा को बधाई देते हुए

भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को टेस्ट का नंबर एक ऑलराउंडर बनने की बधाई देते हुए कहा “हमारे तलवार के गुरु श्री जडेजा को अश्विन के साथ नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बनने के लिए बधाईयाँ, बहुत अच्छा जड्डू.”

दुसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बने नंबर 1 

Advertisment
Advertisment

नंबर 1 ऑल राउंडर बनाने की ख़ुशी में विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को दिया एक नया नाम ट्वीट कर दी जानकारी 2

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने कोलंबो में हुए दुसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 70 रन की नाबाद व महत्वपूर्ण पारी खेली व उसके बाद श्रीलंका की पहली पारी के 2 व दूसरी पारी के 5 विकेट चटकाए, जिसके चलते ही जडेजा आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बने.

ट्विट से पहले बताया था मूल्यवान

नंबर 1 ऑल राउंडर बनाने की ख़ुशी में विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को दिया एक नया नाम ट्वीट कर दी जानकारी 3

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इससे पहले जडेजा को दुसरे टेस्ट के बाद अपने एक इंटरव्यू में मूल्यवान बताते हुए कहा था “जडेजा किसी भी स्तर या स्थिति में आपको 60 या 70 रन देंते है और वह किसी भी पल अपनी फील्डिंग और बोलिंग से खेल को बदल देते है, मैं कहना चाहूंगा कि वह वर्तमान में हमारी टीम के काफी मूल्यवान खिलाड़ी हैं”रविन्द्र जडेजा के बैन होने के बाद अब इस खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं विराट कोहली

मगर प्रतिबंध के चलते नहीं खेलेंगे तीसरा टेस्ट 

नंबर 1 ऑल राउंडर बनाने की ख़ुशी में विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को दिया एक नया नाम ट्वीट कर दी जानकारी 4

भारत की दुसरे टेस्ट मैच में जीत के हीरो रहे रविन्द्र जडेजा तीसरा व अंतिम टेस्ट नहीं खेलने वाले है क्योंकी दुसरे टेस्ट मैच में गलत स्वभाव के चलते जडेजा पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगा है. जडेजा ने दुसरे टेस्ट में श्रीलंका ओपनर करुणा रत्ने पर एग्रेशन के चलते गेंदबाजी करते वक्त थ्रो कर दिया था, जिस वजह से आईसीसी के नंबर 1 ऑलराउंडर व गेंदबाज पर एक मैच का प्रतिबंध लगा.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul