कोहली की विराट पारी से संतुष्ट नहीं इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी, बोला "ये कर के दिखाओ तो मान लूँगा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज" 1

इन दिनों भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अफ्रीका में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. कोहली की विराट पारी और कप्तानी में टीम ने अफ्रीका के मैदान में एक एतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही कोहली भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान में से एक बन गए हैं. विराट की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाजों ने अफ़्रीकी मैदान में 25 सालों का सुखा ख़त्म किया है. इस जीत के साथ ही विराट को रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. दुनिया भर के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी कोहली की तारीफ कर रहे हैं.

लेकिन इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो कोहली को विराट खिलाड़ी और कप्तान नहीं मानता है. अब आप सोंच रहे होंगे कि आखिर अब ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो विराट को एक बेहतरीन बल्लेबाज नहीं मानता. तो हम आपको बताते हैं कि आखिर वह कौन है जो विराट को सबसे अवल दर्जे का खिलाड़ी नहीं मानता.

Advertisment
Advertisment

 

इंग्लैंड के डेविड गॉवर कोहली को नहीं मानते विराट

Kohli to achive best batsmen tittle after doing this

एक तरफ जहां हर कोई विराट की शानदार शतकीय पारी का गुड़गान कर रहा है. तो वहीं एक ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो कोहली की विराट पारी को बिलकुल भी शानदार और बेहतरीन नहीं मानते हैं. डेविड का कहना है कि वह विराट के इस शतकीय पारी और अफ्रीका में जीत हासिल करने के बाद उनको एक महान बल्लेबाज नहीं मानते हैं.

Advertisment
Advertisment

Kohli to achive best batsmen tittle after doing this

यह बात डेविड ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है. डेविड का कहना है, कि

“जब तक विराट इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका में टेस्ट मैच नहीं जीत लेते हैं तब तक वह एक महान खिलाड़ी नहीं हैं. न ही उनको एक महान खिलाड़ी की फेहरिस्त में शामिल किया जा सकता है.”

डेविड ने कहा कि “अगर उनको एक महान बल्लेबाज और कप्तान की श्रेणी में शामिल होना है तो विदेश में टेस्ट सीरिज जीतने होगी. अगर वह ऐसा करने में असफल रहते हैं तो वह महान नहीं हैं.”

विराट और सचिन की तुलना पर भी दिया बयान

Kohli to achive best batsmen tittle after doing this

डेविड ने विराट और सचिन तेंदुलकर की तुलना किये जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. डेविड का कहना है, कि वह तब ही सचिन से आगे निकलेंगे जब वह विदशी सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतते हैं. इसके साथ ही डेविड ने कहा विदेश में टेस्ट मैच जीतकर खुद को साबित करना एक बड़ा मुद्दा है.

Kohli to achive best batsmen tittle after doing this

इसके साथ ही डेविड ने बताया कि आने वाले समय में मैचों को देखकर यह साबित हो जायेगा. यानी की आने वाले 5-6 सालों में जो मैच खेले जायेंगे तो उससे कोहली की विराट पारी से टीम सभी फॉर्मेट जीत जाती है तो यह साबित हो जायेगा. अगर वह विदेशी पिच पर टेस्ट मैच जीतने में सफल होते हैं तो वह एक महान खिलाड़ी माने जायेंगे.

डेविड ने कोहली को बताया टेलेंट का धनी 

Kohli to achive best batsmen tittle after doing this

डेविड ने कोहली की विराट पारी और महानता पर सवाल उठाये हैं, लेकिन इसके साथ ही उनका यह कहना भी है, कि “वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमे टैलेंट भरा हुआ है. अगर दूसरे शब्दों में बात करें तो विराट टैलेंट के धनी हैं. लेकिन उनको एक महानतम कप्तान और खिलाड़ी का तमगा पाना है, तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका में टेस्ट मैच भी जीतने होंगे. इसके लिए उनके पास अभी काफी समय है और 6 सालों में वह ऐसा कर दिखाते हैं तो कोई शक नहीं कि वह क्रिकेट जगत के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान बन जायेंगे.”

Kohli to achive best batsmen tittle after doing this

डेविड ने कहा विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रन बनाये हैं, लेकिन वह इंग्लैंड में असफल रहे हैं. साथ ही अफ्रीका में भी वह अच्छा खेले हैं लेकिन टेस्ट मैच में कामियाब नहीं हुए. तो अब विराट के लिये इंग्लैंड में रन बनाना सबसे बड़ा चैलेंज है और अफ्रीका में टेस्ट सीरिज जीतना भी एक चैलेंज है. इस जीत के साथ ही कोहली की विराट पारी यह साबित कर देगी की दुनिया के महान खिलाड़ी हैं.