केविन पीटरसन का रवि पर तंज, पूछा "मुख्य कोच फिर से दोस्त है"? जाने ऐसा क्यों कहा पीटरसन ने 1

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के अंदर मुख्य कोच को लेकर समस्या पैदा हो गई थी। अनिल कुंबले के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद नए कोच की नियुक्ति में बीसीसीआई ने काफी सोच विचार किया। अंतत: रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाया गया। अब रवि शास्त्री मुख्य कोच की भूमिका में भारतीय टीम के साथ अपने पहले दौरे पर हैं। भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई है और वह पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से खेलेगी। लिहाजा रवि शास्त्री कोच बनने के बाद पहली बार भारतीय टीम को गाइड कर रहे हैं। इसी कम्र में उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने व्यापार में वापस आने की बात कही। दिलचप्स बात यह है कि ट्विटर पर किए गए इस पोस्ट पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने रवि शास्त्री से एक सवाल पूछा, कि “मुख्य कोच फिर से दोस्त है”? हालांकि रवि शास्त्री की ओर से अभी तक इस सवाल का कोई जवाब नहीं आया है।

अश्विन ने की नए कोच की तारीफ

Advertisment
Advertisment
केविन पीटरसन का रवि पर तंज, पूछा "मुख्य कोच फिर से दोस्त है"? जाने ऐसा क्यों कहा पीटरसन ने 2
©Associated Press

इससे पहले सोमवार को स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा था कि वह खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए एक शानदार व्यक्ति है। अश्विन ने सभी लेखकों को याद दिलाया कि रवि शास्त्री पहले कोच थे और फिर टीम के डायरेक्टर बने। अश्विन ने कहा कि रवि एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने टीम को हार के बाद जीतना सिखाया। एक उदाहरण देते हुए स्पिन गेंदबाज ने कहा कि 2015 के श्रीलंका दौरे में हम गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच हार गए थे। उस वक्त टीम के मेंटर रवि शास्त्री ने ही सभी खिलाड़ियों को अगले मैच में जीत के लिए प्रेरित किया था, सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और परिणाम स्वरूप भारत ने अगले मैचों के साथ-साथ सीरिज भी जीत ली।

ड्रेसिंग रूम में रहने वाले शानदार व्यक्ति है शास्त्री

केविन पीटरसन का रवि पर तंज, पूछा "मुख्य कोच फिर से दोस्त है"? जाने ऐसा क्यों कहा पीटरसन ने 3

अश्विन ने मुस्कराते हुए कहा मैं देख रहा हूं कि उनसे कैसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं। कोच पद को लेकर निर्णय लिया जा चुका है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन रवि भाई ड्रेसिंग रूम में रहने वाले एक शानदार व्यक्ति है। उनके रहने से निश्चित तौर पर टीम पर सकारत्मक प्रभाव पड़ता है। हम एक साथ भारतीय टीम के लिए शानदार काम करने की उम्मीद कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

कुंबले-कोहली के मनमुटाव के बाद रवि बने कोच

केविन पीटरसन का रवि पर तंज, पूछा "मुख्य कोच फिर से दोस्त है"? जाने ऐसा क्यों कहा पीटरसन ने 4

रवि शास्त्राी 2014 से 2016 तक टीम के डायरेक्टर रहे थे। उनके कार्यकाल में भारत आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल तक गई। इसके अलावा भी उनके साथ भारतीय टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की। रवि का कार्यकाल खत्म होने के बाद अनिल कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाया गया। अनिल कुंबले के कार्यकाल में भी भारत ने लगातार कई सीरीज़ अपने नाम की और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन उसके बावजूद भी अनिल कुंबले ने समय से पहले कोच पद से इस्तीफा दे दिया और दोबारा आवेदन ना भरने का भी निर्णय लिया। उनके अचानक इस्तीफे के कारण उनके और कप्तान कोहली के बीच कथित तौर पर चल रहा मनमुटाव था। इस बात का संकेत कुंबले ने सोशल मीडिया के जरिए दिया भी था। इन सबके बाद नए कोच की खोज शुरू हुई और रवि शास्त्री पर जाकर खत्म हुई। अब क्योंकि रवि को कप्तान विराट कोहली का पहला पसंद माना जाता है इसलिए केविन ने उनसे पूछा कि “मुख्य कोच फिर से दोस्त है”?