इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह देने को लेकर विराट कोहली से लड़ बैठे अनिल कुंबले, गँवानी पड़ी कोच पद 1
photo credit : Getty images

आज मंगवार, 20 जून को वो हुआ, जिसकी उम्मीद तो बहुत समय पहले से ही की जा रही थी, लेकिन कोई भी मानना के लिए तैयार नहीं था. जी हाँ ! हम और किसी की नहीं, बल्कि भारतीय टीम के प्रमुख कोच अनिल कुंबले की बात कर रहे हैं. मंगलवार, 20 जून की शाम को 46 वर्षीय अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया.     महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता चुकी दिशा पाटनी, धोनी या युवराज नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ जाना चाहती है डेट पर

बीसीसीआई को दी जानकारी 

Advertisment
Advertisment
इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह देने को लेकर विराट कोहली से लड़ बैठे अनिल कुंबले, गँवानी पड़ी कोच पद 2
photo credit : Getty images

अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड {बीसीसीआई} को अपना इस्तीफा सौंपा. इसकी जानकारी खुद एक बीसीसीआई के सूत्र ने मीडिया तक पहुंचाई. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि हाल में ही संम्पन हुए इंग्लैंड और वेल्स में खेली गयी, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही अनिल कुंबले को कोच के पद से हटाने की प्रक्रिया बीसीसीआई ने शुरू कर दी. यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंदन रवाना होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने अनिल कुंबले के विकल्प को खोजना शुरू कर दिया था और मुख्य कोच के पद के लिए भी आवदेन भरने की प्रकिया शुरू कर दी थी.

नहीं बन रही थी कोहली और कुंबले की 

इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह देने को लेकर विराट कोहली से लड़ बैठे अनिल कुंबले, गँवानी पड़ी कोच पद 3
photo credit : Getty images

काफी लम्बे समय से मीडिया में एक ही बात का डंका बज रहा हैं, कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा हैं. यही नहीं अब तो दोनों एक दूसरे से बात भी बहुत कम ही करते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी एक अफवाह बहुत तेजी से फैली थी, कि जब नेट्स पर अनिल कुंबले आते हैं, उसी वक़्त कप्तान विराट कोहली नेट्स पर से अभ्यास छोड़कर बीच में से चले जाते हैं.      आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

यहाँ से हुआ था विवाद शुरू 

Advertisment
Advertisment
इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह देने को लेकर विराट कोहली से लड़ बैठे अनिल कुंबले, गँवानी पड़ी कोच पद 4
photo credit : Getty images

दोनों के बीच अब रिश्ते वाकई में बिगड़े थे या नहीं, यह बात तो केवल विराट कोहली और अनिल कुंबले ही जानते हैं. मगर दोनों के बीच रिश्ते तो वाकई में अटपटे हो चुके थे. हम ज्यादा दूर नहीं जायेंगे, हाल में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला खेली गयी थी. जहाँ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में चार टेस्ट खेलने भारत आई थी और पहले ही टेस्ट मैच में पुणे के मैदान पर भारतीय टीम को बेहद ही शर्मनाक और करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय टीम 333 रनों के एक बड़े और बहुत ही विशाल अंतर से हार गयी थी.

हार के बाद अनिल ने दी सलाह 

इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह देने को लेकर विराट कोहली से लड़ बैठे अनिल कुंबले, गँवानी पड़ी कोच पद 5
pc” google

भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को युवा स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को अगले मैचों के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल करने की सलाह दी थी. अनिल कुंबले चाहते थे, कि बाकी बचे मैचों के लिए कुलदीप यादव भारतीय टीम की प्लेयिंग xi का हिस्सा हो और टीम को सीरीज में वापस लाये.     भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैच रिकार्ड्स: कुलदीप और स्मिथ के साथ साथ अश्विन ने भी अपने नाम दर्ज किया एक बड़ा रिकॉर्ड

मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली युवा और कम अनुभवी कुलदीप यादव को टीम में शामिल करके कोई रिस्क बिलकुल भी नहीं लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने कुलदीप यादव को मैच खिलाने से साफ़ मना कर दिया. कुलदीप यादव के खेलने और ना खेलने को लेकर दोनों के बीच तनाव रहने लगा.

इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह देने को लेकर विराट कोहली से लड़ बैठे अनिल कुंबले, गँवानी पड़ी कोच पद 6
pc: google

भारतीय टीम ने श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 75 रनों से जीतकर अपने नाम किया और श्रृंखला में जोरदार वापसी की. इसके बाद टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला गया जो ड्रा रहा और इस मैच में भी कोच कुंबले की बात नहीं मानी गयी और कुलदीप यादव को अपना टेस्ट डेब्यू का इंतजार करना पड़ा.       विडियो : 97 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद मैन ऑफ द मैच बने ऋषभ ने दिया ऐसा इंटरव्यू जो आज से पहले कभी आईपीएल में देखने को नहीं मिला

कोहली गये कुलदीप आये 

इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह देने को लेकर विराट कोहली से लड़ बैठे अनिल कुंबले, गँवानी पड़ी कोच पद 7
pc: google

आखिर जीत गये अनिल कुंबले. रांची टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए विराट कोहली बुरी तरह चोटिल हो गये और उनके अंतिम टेस्ट, जोकि धर्मशाला के मैदान पर खेला गया उस टेस्ट में भारतीय टीम बगैर नियमित कप्तान विराट कोहली के उतरी और अजिंक्य रहाणे को देश की कप्तानी करने का स्वर्णिम अवसर मिला.

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली के स्थान पर युवा कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया और कुलदीप यादव मैच के अंत तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे. कुलदीप यादव ने इस मैच में चार विकेट लिए और भारतीय टीम 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही. यही से विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मन मुटाव का दौर शुरू हुआ था, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक देखने को मिला.     देशद्रोह: अर्शी खान भूली अपनी मर्यादा, भारतीय होने के बाद भी कहा पाकिस्तान है भारतीयों का बाप

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.